स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 23 April 2024 06:29:26 PM
नई दिल्ली। भारतीय और रॉयल ओमान पुलिस तटरक्षकों केबीच आज 5वीं वार्षिक उच्चस्तरीय बैठक नई दिल्ली में हुई, जहां दोनों देशों के तटरक्षकों ने समुद्री सीमा से परे होने वाली अवैध गतिविधियों से निपटने के सहयोगात्मक प्रयासों और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। बैठक में चर्चा का नेतृत्व भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक राकेश पाल ने किया, जबकि रॉयल ओमान पुलिस तटरक्षक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सहायक अधिकारी कमांडिंग कर्नल अब्दुल अजीज मोहम्मद अली अल जाबरी ने किया। गौरतलब हैकि समुद्री डकैतों की हाल ही कई घटनाओं ने समुद्री चुनौतियों को गंभीर रूपसे बढ़ा दिया है। इन घटनाओं के कारण दूसरे और भी कई देशों की समुद्री सीमा सुरक्षा, व्यापार जैसे विभिन्न क्रियाकलाप प्रभावित होते हैं। ऐसे में भारतीय नौसेना एवं तटरक्षकों की तत्काल कार्रवाईयों ने कई अभियानों के जरिए इन घटनाओं पर काबू पाया हुआ है और इसी कारण दूसरे देश भी भारतीय नौसेना एवं तटरक्षकों का लोहा मानते हुए उनसे सहयोगात्मक प्रयासों की आशा रखते हैं।
भारत और ओमान तटरक्षकों की बैठक में क्षमता निर्माण कार्यक्रम, क्रॉस शिप यात्रा, सी-राइडर कार्यक्रम को लागू करने, प्रदूषण रिपोर्टिंग केंद्रों एवं और दूसरी सहयोगी व्यवस्थाओं केबीच पेशेवर संबंध स्थापित करने के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों को और ज्यादा मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। दोनों पक्षों ने समुद्री चुनौतियों से निपटने में परस्पर सहयोग बढ़ाने केलिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे क्षेत्र में समुद्री संरक्षा और सुरक्षा ढांचे को मजबूत बनाया जा सके। आरओपीसीजी प्रतिनिधिमंडल और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के प्रतिनिधियों की एक बैठक 25 अप्रैल 2024 को नई दिल्ली में आयोजित करने की योजना बनाई गई है, ताकि 'आत्मनिर्भर भारत' के अंतर्गत भारत की जहाज निर्माण क्षमताओं से उन्हें अवगत कराया जा सके।