स्वतंत्र आवाज़
word map

'ट्वायकोनॉमी की ओर भारतीय खिलौना उद्योग'

फ्लिपकार्ट और भारतीय खिलौना उद्योग की कार्यशाला आयोजित

ई-कॉमर्स बाज़ार के अवसरों का लाभ उठाने पर विशेष फोकस

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 12 June 2024 05:56:04 PM

flipkart and indian toy industry organised a workshop

नई दिल्ली। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग ने बढ़ते भारतीय खिलौना क्षेत्र को और अधिक प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आज नई दिल्ली में 'फ्लिपकार्ट और भारतीय खिलौना उद्योग केसाथ कार्यशाला' आयोजित की। कार्यशाला में फ्लिपकार्ट और भारतीय खिलौना उद्योग के प्रतिभागियों केबीच विचार-विमर्श में भारतीय खिलौना उद्योग के विकास को बढ़ावा देने केलिए ई-कॉमर्स बाज़ार से उभरते अवसरों का लाभ उठाने पर विशेष फोकस किया गया। कार्यशाला ने खिलौना क्षेत्र के आगे के विकास को सक्षम बनाने, घरेलू खपत बढ़ाने, कार्यबल को कौशल और पुनः कौशल बनाने के रोडमैप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहाकि खिलौना उद्योग केलिए एक बेहतर इको-सिस्टम बनाने की मजबूत प्रतिबद्धता के हिस्से के रूपमें भारत सरकार ने 'मेड इन इंडिया' खिलौनों केलिए वैश्विक बाज़ार बनाने के दीर्घकालिक विजन केसाथ इस क्षेत्र की पहचान एक चैंपियन क्षेत्र के रूपमें की है। खिलौना उद्योग क्षेत्र की मजबूती बढ़ाने केलिए साइलो को तोड़कर और वृद्धि केलिए सभी पहलुओं में उद्योग केसाथ काम करके एक सामंजस्यपूर्ण दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के संयुक्त सचिव संजीव ने कहाकि भारतीय खिलौना उद्योग की सफलता निर्यात में वृद्धि, विनिर्माण इको सिस्टम की बढ़ती मजबूती और आयात निर्भरता में कमी में परिलक्षित होती है।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के संयुक्त सचिव संजीव ने कहाकि उन्हें प्रसन्नता हैकि भारतीय खिलौना उद्योग ने अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, नीदरलैंड्स, डेनमार्क और यहां तककि चीन सहित 100 से अधिक देशों में अपनी वैश्विक उपस्थिति का विस्तार किया है। खिलौना उद्योग केलिए अगला कदम ऑनलाइन माध्यमों के प्रभावी उपयोग के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ताओं तक पहुंचना है। फ्लिपकार्ट और भारतीय खिलौना उद्योग की कार्यशाला ने घरेलू खिलौना निर्माताओं को ऑनलाइन बिक्री की बारीकियों को समझने में मदद की, जिससे 'ट्वायकोनॉमी' बनने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। कार्यशाला में फ्लिपकार्ट और घरेलू खिलौना उद्योग के सदस्यों ने भाग लिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]