स्वतंत्र आवाज़
word map

कृषि मंत्री ने सौ दिन का एजेंडा सेट किया

'अधिकारी अपना पूरा फोकस किसानोन्मुखी कार्यों पर करें'

शिवराज सिंह चौहान के पहली बैठक में कड़े दिशा निर्देश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 12 June 2024 06:22:30 PM

agriculture minister sets the agenda for 100 days

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 100 दिन की कृषि कार्ययोजना के संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहाकि वे अपना पूरा फोकस किसानोन्मुखी कार्यों पर करें, ताकि देश के किसानों और कृषि क्षेत्रके निरंतर विकास केलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना के मुताबिक तेजी से काम किया जा सके। शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहले 100 दिन की विभागीय कार्ययोजना केसभी पहलुओं को समझने केसाथ ही देशके कृषि क्षेत्र की मजबूती तथा किसानों के दुःख दर्द को कम करने केलिए सशक्त कदम उठाने के दिशा-निर्देश दिए।
शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज आदि की उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दियाकि देश में कृषि उत्पादकता बढ़नी चाहिए, ताकि हम अपनी घरेलू आवश्यकताओं की पूर्तिके अलावा दुनिया के अन्य देशों को भी जरूरत के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद निर्यात कर सकें। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने विभागवार योजनाओं की प्रस्तुतियां दीं। बैठक में कृषि मंत्री केसाथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, भागीरथ चौधरी और कृषि सचिव मनोज आहूजा, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर) के सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]