स्वतंत्र आवाज़
word map

ग्राहकों केलिए सस्ती डोरस्टेप वित्तीय सेवाएं!

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का रिया मनी ट्रांसफर के साथ सहयोग

इससे वित्तीय समावेशन और दीर्घकालिक आर्थिक वृद्धि भी होगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 20 June 2024 01:05:09 PM

india post payments bank collaborates with ria money transfer

नई दिल्ली। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने रिया मनी ट्रांसफर (रिया) केसाथ सहयोग कर भारतभर के दूरदराज के ग्राहकों को सुविधाजनक और सस्ती डोरस्टेप वित्तीय सेवाएं प्रदान करना संभव बनाया है। रिया मनी ट्रांसफर सीमापार मुद्रा अंतरण उद्योग में अग्रणी है तथा यूरोनेट वर्ल्डवाइड आईएनसी का औद्योगिक प्रखंड है। गौरतलब हैकि भारत की 65 प्रतिशत आबादी सीमित वित्तीय बुनियादी ढांचे वाले ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, इन परिवारों को विदेश से आनेवाली मुद्रा की निकासी केलिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें वेतन का नुकसान होता है, यात्रा लागत, यात्रा के दौरान और घरपर नकदी के भंडारण से जुड़े जोखिम भी हैं। आईपीपीबी और रिया की साझेदारी से उनको अपने घरपर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी, उन्हें केवल उतनी ही राशि निकालने में मदद मिलेगी, जितनी उन्हें तुरंत जरूरत है, इससे वे पहले की परेशानियों और जोखिमों से बच जाएंगे। इस सुविधा से सही अर्थ में वित्तीय समावेशन होगा और उनकी दीर्घकालिक आर्थिक वृद्धि भी होगी।
आईपीपीबी और रिया की साझेदारी से अंतर्राष्ट्रीय इनबाउंड मनी ट्रांसफर सेवाएं तुरंत 25000 से अधिक डाकघरों में उपलब्ध हो जाएगी और डाकघरों के माध्यम से 100000 से अधिक स्थानों तक पहुंचने की उम्मीद है। दुनिया के सबसे बड़े डाक नेटवर्क के माध्यम से आईपीपीबी की पहुंच और प्रतिष्ठित रिया के वैश्विक नेटवर्क एवं व्यापक उत्पाद पेशकश केसाथ भारतभर के ग्राहक तीव्र, सुविधाजनक और सुरक्षित रूपसे अपने दरवाजे पर सेवा का लाभ उठा पाएंगे, चाहे वे कहीं भी हों। आईपीपीबी के एमडी और सीईओ आर विश्वेश्वरन का इसपर कहना हैकि आईपीपीबी के व्यापक नेटवर्क और विश्वसनीय सेवा केसाथ हम ग्रामीण ग्राहकों केलिए अंतर्राष्ट्रीय इनबाउंड मनी ट्रांसफर को अधिक सुलभ, किफायती और विश्वसनीय बना रहे हैं। आर विश्वेश्वरन ने कहाकि यह सेवा एक महत्वपूर्ण अंतर को पाटती है, जिससे परिवार और समुदाय विदेश में अपने प्रियजनों से सहज और सुरक्षित रूपसे जुड़ सकते हैं, यह पहल सुनिश्चित करती हैकि भारत का कोईभी कोना वैश्विक वित्तीय परिदृश्य में पीछे न छूट जाए।
आर विश्वेश्वरन ने कहाकि धन हस्तांतरण प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाने केलिए आईपीपीबी और रिया मौजूदा प्रौद्योगिकी एवं बुनियादी ढांचे का लाभ उठा रहे हैं जैसे ग्राहकों के केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) केलिए सत्यापित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और किसी भौतिक पहचानपत्र को दिखाए बिना धन प्रेषण एकत्र करने और कागजरहित रसीद केसाथ डिजिटल लेनदेन की पुष्टि करना। दोनों संस्थाएं सुरक्षित कागजरहित प्रक्रिया के माध्यम से धन प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करके नियामक उच्चतम मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करके और सुरक्षा उपायों को मजबूत करके ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान कर रही हैं। रिया मनी ट्रांसफर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शॉन फील्डर ने कहाकि जब कोई ग्राहक धन प्रेषण प्रदाता चुनता है तो वह उस कंपनी को अपनी मेहनत की कमाई सौंप रहा होता है। उन्होंने कहाकि ग्रामीण समुदायों केलिए इन सेवाओं का अर्थ सुरक्षित और सुविधाजनक माध्यम से धन प्राप्त करने से कहीं अधिक है। उन्होंने कहाकि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की रिया केसाथ साझेदारी कई तरह से ग्रामीण समुदायों को आर्थिक अवसर प्रदान करती है, जो हम सभीकी तरह बेहतर रोज़मर्रा का जीवन जीने के अवसर के हकदार हैं।
रिया के मुख्य परिचालन अधिकारी इग्नासियो रीड ने कहाकि रिया और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की साझेदारी हमें पूरे भारत में अपने ग्राहकों को नवीन समाधान प्रदान करने केलिए अपनी संयुक्त शक्तियों का लाभ उठाने की अनुमति देती है, यह साझेदारी सेवा उत्कृष्टता केलिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और रिया दोनों की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जो प्रेषण उद्योग में सकारात्मक बदलाव लाने केलिए अपनी नेटवर्क क्षमताओं और पहुंच का लाभ उठाती है। उन्होंने कहाकि दोनों कंपनियों को विश्वास हैकि इस सहयोग से सभी हितधारकों को महत्वपूर्ण लाभ होगा। ज्ञातव्य हैकि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की स्थापना संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत डाक विभाग ने की है, जिसका 100 प्रतिशत निवेश भारत सरकार के स्वामित्व में है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को 1 सितंबर 2018 को शुरू किया गया था और इसकी स्थापना भारत में आम आदमी केलिए सबसे सुलभ, किफायती और भरोसेमंद बैंक बनाने के उद्देश्य से की गई है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मूल उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं से वंचित और कम बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लोगों केलिए बाधाओं को दूर करना और 161000 से अधिक डाकघरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 143000) और 190000 से अधिक डाक कर्मचारियों वाले डाक नेटवर्क का लाभ उठाते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पहुंच और इसका परिचालन मॉडल इंडिया स्टैक के प्रमुख स्तंभों-सीबीएस एकीकृत स्मार्टफोन और बायोमेट्रिक डिवाइस के जरिए ग्राहकों के दरवाजे तक सरल और सुरक्षित माध्यम से कागजरहित, नकदीरहित और उपस्थिति रहित बैंकिंग को सक्षम करने पर आधारित है। किफायती नवाचार का लाभ उठाते हुए और आम जनता केलिए बैंकिंग की सुगमता पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 13 भाषाओं में उपलब्ध सहज इंटरफेस के जरिए सुगम और किफायती बैंकिंग समाधान प्रदान करता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने और डिजिटल इंडिया की परिकल्पना में योगदान देने केलिए प्रतिबद्ध है एवं भारत तब समृद्ध होगा जब प्रत्येक नागरिक को वित्तीय रूपसे सुरक्षित और सशक्त बनने का समान अवसर मिलेगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का आदर्श वाक्य सत्य है-प्रत्येक ग्राहक महत्वपूर्ण है, प्रत्येक लेनदेन महत्वपूर्ण है और प्रत्येक जमा मूल्यवान है।
रिया मनी ट्रांसफर यूरोनेट (नेसडेक: ईईएफ़टी) का एक व्यावसायिक खंड है, जो तेज़, सुरक्षित और किफ़ायती वैश्विक मनी ट्रांसफ़र सहित नवीन वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। दुनियाभर में दूसरे सबसे व्यापक नकदी निपटान नेटवर्क और सबसे बड़े प्रत्यक्ष बैंक जमा नेटवर्क केसाथ रिया पैसे को वहां उपलब्ध करवाता है, जहां इसकी आवश्यकता होती है। डिजिटल और भौतिक लेनदेन केबीच की खाई को पाटते हुए रिया के ओमनी-चैनल उत्पाद और सेवाएं, कंपनी की तेज़ी से फैलती वैकल्पिक वैश्विक भुगतान क्षमताओं केसाथ, एजेंटों और भागीदारों, वास्तविक समय के भुगतान, होम डिलीवरी, मोबाइल वॉलेट और कार्डलेस एटीएम भुगतान (विशेष रूपसे रिया केसाथ) सहित अभूतपूर्व उपभोक्ता विकल्प प्रदान करते हैं। डेंडेलियन रीयलटाइम द्वारा संचालित, सीमापार भुगतान नेटवर्क से संचालित रिया का वैश्विक बुनियादी ढांचा ग्राहकों और भागीदारों दोनों के लिए वित्तीय पहुंच की सुविधा प्रदान करता है, जिससे नए बाज़ार अवसरों को खोलकर दुनियाभर में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है। रिया बेहतर दैनिक जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]