स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 20 June 2024 03:20:20 PM
मुंबई। मुंबई के संस्कार धाम विद्यालय और विक्टोरिया मेमोरियल स्कूल फॉर द ब्लाइंड के दिव्यांग छात्रों ने 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय सांकेतिक भाषा में अनुवादित फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग का आनंद लिया। एमआईएफएफ में व्यवस्थित रूपसे तैयार पैकेज में लिटिल कृष्णा, द क्रॉसओवर और जय जगन्नाथ के एपिसोड शामिल थे, जिन्हें भारतीय सांकेतिक भाषा में और विशेष ऑडियो विवरण केसाथ प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर इंडिया साइनिंग हैंड्स के संस्थापक और सीईओ आलोक केजरीवाल, आईआईटी दिल्ली के संकाय सदस्य बृज कोठारी, टून्ज मीडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्राहम उत्थुप, नृत्यांगना और शोधकर्ता मेथिल देविका, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में महोत्सव निदेशक एवं संयुक्त सचिव प्रसारण पृथुल कुमार और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी, फिल्म्स श्रीराग एम तथा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
संस्कार धाम विद्यालय और विक्टोरिया मेमोरियल स्कूल फॉर द ब्लाइंड के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया, जहां प्रदर्शित फिल्मों को लेकर वे खासे उत्साहित नज़र आए। आयोजकों ने बतायाकि पहलीबार एमआईएफएफ-2024 में समावेशिता और सहानुभूति की संस्कृति सुनिश्चित करने केलिए पूरी एमआईएफएफ टीम को अवगत और प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा दिव्यांगों के अनुकूल आयोजन स्थल का पुनर्गठन किया गया, जिससे दिव्यांग महोत्सव में फिल्मों का पूरा आनंद ले सकें। इंडिया साइनिंग हैंड्स के संस्थापक आलोक केजरीवाल ने एनएफडीसी और एमआईएफएफ टीम के ऐसे अनुकरणीय प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एमआईएफएफ में दिव्यांगों केलिए अनुकूल माहौल तैयार करने और फिल्में देखने केलिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने केलिए आभार भी व्यक्त किया।