स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 29 June 2024 11:48:52 PM
बारबाडोस/ नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में भारत ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से टी-20 विश्वकप 2024 जीत लिया है। भारत ने विश्वकप आईसीसी पुरुष टी-20 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से पराजित किया। सांस रोकर देखे गए इस मुकाबले में भारत की रोमांचक जीत ने प्रत्येक क्रिकेटप्रेमी को उत्साह और उमंग से भर दिया। भारत की जीत पर देखते ही देखते देश में घरों सड़कों गली मुहल्लों में आतिशबाजी से दीपावली जैसा माहौल बन गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेटप्रेमियों को भी बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दूसरे खिलाड़ियों को तुरंत फोन पर विश्वकप में जीत की बधाई दी। नरेंद्र मोदी ने टीम के सदस्यों के अनुकरणीय कौशल और टीम भावना की सराहना की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट पर भी लिखाकि भारतीय क्रिकेट टीम से बात की और उन्हें टी-20 विश्वकप में असाधारण सफलता केलिए बधाई दी, प्रत्येक खिलाड़ी की प्रतिबद्धता बहुत प्रेरणादाई है। उन्होंने भारतीय टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और टीम के कोच राहुल द्रविड़ केलिए एक्स पर अलग-अलग पोस्ट भी लिखे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि वे उत्कृष्टता की साक्षात प्रतिमूर्ति हैं, उनकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है, टी-20 का यह वर्ल्डकप हमेशा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कप्तान से कहाकि फाइनल की पारी में भारतीय बल्लेबाजी ने शानदार तरीके से संभाला है। विराट कोहली के संयास की घोषणा पर प्रधानमंत्री ने उनसे कहाकि टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री ने कहाकि राहुल द्रविड़ की कोचिंग की अविश्वसनीय यात्रा ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है, उनके अटूट समर्पण, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को बढ़ावा देने से टीम में बदलाव आया है। भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने केलिए उनका आभारी है। प्रधानमंत्री ने रविंद्र जडेजा के ऑलराउंडर के रूपमें असाधारण प्रदर्शन की प्रशंसा की। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने भारत की जीत पर टीम को बधाई दी और सचिव जय शाह ने विश्वकप टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपा।