स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 July 2024 11:05:39 AM
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत और रूस संबंधों की समृद्धि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुकरणीय योगदान केलिए क्रेमलिन के सेंट एंड्रयू हॉल में आयोजित एक विशेष समारोह में उन्हें रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल' से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने पुरस्कार को स्वीकार करते हुए इसे भारत के लोगों और भारत एवं रूस केबीच घनिष्ठ मित्रता के पारंपरिक बंधन को समर्पित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि यह सम्मान दोनों देशों केबीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को प्रदर्शित करता है। गौरतलब हैकि इस पुरस्कार की घोषणा 2019 में की गई थी और इसकी शुरुआत 300 साल पहले हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे सम्मानित होनेवाले पहले भारतीय नेता हैं।