स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 18 July 2024 02:27:38 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज डॉ आर बालासुब्रमण्यम ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उनकी पुस्तक ‘पावर विदिन: द लीडरशिप लिगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी’ की एक प्रति पर हस्ताक्षर किए। पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सफर का वर्णन है और इसमें पश्चिमी और भारतीयता के दृष्टिकोण की व्याख्या की गई है। इन दोनों विषयों को मिलाकर उन लोगों केलिए एक रोडमैप स्थापित किया गया है, जो सार्वजनिक सेवा के जीवन की आकांक्षा रखते हैं। डॉ आर बालासुब्रमण्यम ने भी इस मुलाकात को एक्स पोस्ट में साझा किया और लिखाकि आज मुझे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और उन्हें अपनी नवीनतम पुस्तक ‘पावर विदिन: द लीडरशिप लिगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी’ भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
पावर विदिन: द लीडरशिप लिगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी पुस्तक प्रधानमंत्री की नेतृत्व यात्रा को दर्शाती है और इसे पश्चिमी एवं भारतीय दृष्टिकोण से व्याख्यायित करती है। पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में 50 वर्ष के सफर को एक उदाहरण के रूपमें प्रस्तुत किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व विशेष रूपसे नागरिकों केसाथ उनका संवाद और उनकी आकांक्षाओं केप्रति उनकी प्रतिक्रियाएं, भारतीय ज्ञान में निहित उनके संचार कौशल का उदाहरण हैं। पुस्तक उनका गतिशील दृष्टिकोण और दैनिक जीवन में राजधर्म और श्रद्धा का अवतार सेवाके जीवन केप्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुस्तक अपने लॉंच के एक महीने के भीतर ही राष्ट्रीय बेस्टसेलर बन गई है। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री केसाथ मेरी बातचीत अत्यंत प्रेरणादायक रही, जिससे मेरी आशा और ज्यादा मजबूत हुई। उन्होंने कहाकि यह पुस्तक हमारे युवाओं को भारतीय नेतृत्व के ज्ञान से प्रेरित करेगी, प्रधानमंत्री में जो ऊर्जा और दूरदर्शिता है, वह मुझे विकसित भारत केलिए अथक परिश्रम करने केलिए प्रेरित करती है।