स्वतंत्र आवाज़
word map

पेरिस ओलंपिक में पहली बार महिला सैन्य एथलीट

पेरिस ओलंपिक-24 में इसबार 24 भारतीय सैन्यकर्मियों की भागीदारी

भारतीय सेना की सभी 117 एथलीटों को बधाई एवं शुभकामनाएं!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 20 July 2024 03:10:55 PM

indian army logo

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक-2024 में भाग लेने वाले 117 भारतीय एथलीटों में 24 सैन्यकर्मी भी हैं। स्टार जेवलिन थ्रोअर सूबेदार नीरज चोपड़ा फिर से शीर्ष सम्मान प्रतिस्पर्धा केलिए पूर्ण रूपसे तैयार हैं। भारतीय दल में महिला सैन्यकर्मियों की भी भागीदारी है-हवलदार जैस्मीन लैम्बोरिया और सीपीओ रितिका हुड्डा पोडियम फिनिश पर निशाना साधेंगी। इस 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक में राष्‍ट्र को गौरवांवित करने केलिए 117 भारतीय एथलीटों में चौबीस सशस्त्र बल कर्मी पूर्ण रूपसे तैयार हैं। एथलीटों में 22 पुरुष हैं। पेरिस ओलंपिक में महिला सैन्य एथलीटों की भागीदारी पहली बार है।
टोक्यो ओलंपिक वर्ष 2020 के स्वर्ण पदक विजेता सूबेदार नीरज चोपड़ा एक बार फिर शीर्ष सम्मान प्राप्‍त करने केलिए प्रतिस्पर्धा करने जा रहे हैं, क्योंकि पेरिस ओलंपिक में उनकी भागीदारी असाधारण प्रदर्शन के आधार पर है, जिसके तहत उन्होंने वर्ष 2023 एशियाई खेलों, वर्ष 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, वर्ष 2024 डायमंड लीग और वर्ष 2024 पावो नूरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। राष्ट्रमंडल खेल-2022 की कांस्य पदक विजेता हवलदार जैस्मीन लाम्बोरिया और एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-2023 की कांस्य पदक विजेता सीपीओ रितिका हुड्डा महिला सेवाकर्मी हैं, जो पहली बार खेलों में भाग ले रही हैं। वे मुक्केबाजी और कुश्ती लड़ेंगी।
सूबेदार अमित पंघाल (मुक्केबाजी), सीपीओ तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट-पुट), सूबेदार अविनाश मुकुंद साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज़), सीपीओ मुहम्मद अनस याहिया, पीओ (जीडब्ल्यू) मुहम्मद अजमल, सूबेदार संतोष कुमार तमिलारासन और जेडब्ल्यूओ मिजो चाको कुरियन (4X400 मीटर पुरुष रिले), जेडब्ल्यूओ अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), सूबेदार तरुणदीप राय और सूबेदार धीरज बोम्मादेवरा (तीरंदाजी) और नायब सूबेदार संदीप सिंह (निशानेबाजी) भी उन सैन्यकर्मियों में शामिल हैं, जो देश को गौरवांवित करने केलिए प्रतिस्‍पर्धा में भाग लेंगे। सैन्य खिलाड़ियों की पूरी सूची इस प्रकार है-
विधा तीरंदाजी, रैंक और नाम क्रमश: सूबेदार धीरज बोमादेवरा, सूबेदार तरुणदीप राय, सूबेदार प्रवीण रमेश जाधव एवं श्रेणी रिकर्व इंडियल एवं टीम। विधा एथलेटिक्‍स, रैंक और नाम एसएसआर अक्षदीप सिंह, पीओ विकास सिंह और एसएसआर परमजीत बिष्ट श्रेणी श्रेणी 20 किलोमीटर आरडब्ल्यू, पीओ सूरज पंवार रेस वॉकिंग मिश्रित मैराथन, सूबेदार अविनाश साबले 3000एम एससी, सूबेदार मेजर नीरज चोपड़ा भाला फेंक, सीपीओ तजिंदरपाल सिंह तूर पुरुषों का गोला फेंक, जेडब्ल्यूओ अब्दुल्ला अबूबकर पुरुषों की ट्रिपल जंप, सीपीओ हवलदार सर्वेश कुशरे ऊंची कूद, सीपीओ मुहम्मद अनस याहिया, पीओ(जीडब्ल्यू) मुहम्मद अजमल, सूबेदार संतोष कुमार तमिलारासन और जेडब्ल्यूओ मिजो चाको कुरियन सभी 4X400M पुरुष रिले। मुक्केबाजी-सूबेदार अमित पंघाल श्रेणी पुरुषों का फ्लाईवेट, हवलदार जैस्मिन लेम्बोरिया महिलाओं का फेदरवेट। विधा हॉकी-सीपीओ जुगराज सिंह पुरुषों का हॉकी रिजर्व। विधा रोइंग-एसपीआर बलराज पंवार एम1एक्स (पुरुषों का सिंगल स्कल)। विधा नौकायन-सूबेदार विष्णु सरवनन पुरुषों की वन पर्सन डिंगी। विधा निशानेबाजी-सूबेदार संदीप सिंह 10 मीटर एयर राइफल एनबी। विधा टेनिस-सूबेदार श्रीराम बालाजी पुरुषों का डबल्स एनबी। विधा कुश्ती-सीपीओ रितिका हुड्डा महिलाओं का 76 किलोग्राम (फ्रीस्टाइल)।
सैनिक एथलीटों के अलावा पांच अधिकारी भी पेरिस ओलंपिक-2024 में हिस्सा लेने केलिए पेरिस रवाना हो रहे हैं। इनका विवरण है-मुक्‍केबाजी की रेफरी और जज लेफ्टिनेंट कर्नल कबीलन साई अशोक, मुक्‍केबाजी कोच सूबेदार सीए कटप्पा, तीरंदाजी कोच सूबेदार सोनम शेरिंग भूटिया, नौकायन के तकनीकी अधिकारी हवलदार सीएस डेलई, नौकायन फिजियो नायक पीवी शरद। पेरिस ओलंपिक में सैन्यकर्मियों की भागीदारी खेल उत्कृष्टता को प्रोत्‍साहन देने और एथलेटिक संस्कृति को बढ़ावा देने केलिए सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाती और पूरे देश में खेलों के प्रति प्रेरित करती है। पूरा देश इन एथलीटों के प्रदर्शन को देखने केलिए उत्‍सुक है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]