स्वतंत्र आवाज़
word map

कारगिल युद्ध एक सबक है-सीडीएस

'नई ऊर्जा और मनोबल से भरे हैं भारतीय सशस्त्र व सैन्यबल'

कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर देश व सैन्यबलों को बधाई!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 26 July 2024 12:14:03 PM

chief of defence staff general anil chauhan (file photo)

नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा हैकि कारगिल युद्ध में सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहाकि कारगिल युद्ध से मिली सीख को फिरसे याद किया जाना चाहिए। कारगिल युद्ध पर प्रकाश डालते हुए सीडीएस ने कहाकि यह युद्ध न केवल सेना केलिए, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सभी लोगों केलिए सबक था। उन्होंने कहाकि खून बहाकर सीखे गए सबक को नहीं भूलना चाहिए, ग़लतियों को नहीं दोहराना चाहिए और इस सीख को फिरसे याद किया जाना चाहिए। जनरल अनिल चौहान ने कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर देश और सशस्त्र बलों की सभी रैंकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीडीएस ने कहाकि कारगिल युद्ध न केवल सैनिकों, बल्कि देशके युवाओं और उनकी भावी पीढ़ियों को भी प्रेरित और प्रोत्साहित करता रहेगा।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने सशस्त्र बलों में चल रहे सुधारों के बारेमें रेखांकित कियाकि तीनों सेनाएं संगठनात्मक, संरचनात्मक, अवधारणात्मक से लेकर सांस्कृतिक तक के बड़े सुधारों की दहलीज पर हैं। उन्होंने कहाकि इन सुधारों का अंतर्निहित उद्देश्य युद्ध दक्षता में सुधार करना और सशस्त्र बलों को हर समय युद्ध केलिए तैयार रखना है और हमें पुराने तौर-तरीकों को त्यागने एवं नए तौर-तरीकों को अपनाने केलिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहाकि सुधारों का स्वरूप और रूपरेखा भारतीय परिवेश एवं चुनौतियों की विशिष्टता को दर्शाना चाहिए। सीडीएस ने नागरिकों को आश्वस्त कियाकि देश के अमृतकाल में कदम रखने केसाथ ही सशस्त्र बल नई ऊर्जा से भरे हुए हैं और भारत को 'विकसित भारत' बनाने केलिए देश के शेष भागों केसाथ कदम से कदम मिलाकर चलने केलिए दृढ़ संकल्पित हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]