स्वतंत्र आवाज़
word map

गिर के शेरों पर 'कॉल ऑफ द गिर' बुक

लेखक परिमल नाथवानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट की बुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी है 'कॉल ऑफ द गिर' की प्रस्तावना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 1 August 2024 12:15:37 PM

parimal nathwani presented the book to the prime minister

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्यसभा सदस्य परिमल नाथवानी ने गिर और एशियाई शेरों पर एक कॉफी टेबल बुक ‘कॉल ऑफ द गिर’ भेंट की। प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट पर कहाकि परिमल नाथवानी की गिर पर पुस्तक और उसकी प्रति पाकर उन्हें खुशी हुई है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि वे परिमल नाथवानी को उनके हमेशा से वन्यजीवों केप्रति जुनूनी व्यक्ति के रूपमें जानते हैं और ‘कॉल ऑफ द गिर’ पुस्तक निश्चित ही राजसी गिर शेर में रुचि रखने वालों एवं वन्यजीव प्रेमियों की समृद्धशाली विषय सामग्री के रूपमें मदद करेगी।
परिमल नाथवानी ने भी प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात साझा करते हुए कहाकि गिर और एशियाई शेरों पर उनकी कॉफी टेबल बुक की पहली प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहाकि गुजरात के प्राकृतिक वन्य खजाने केप्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके साझा प्रेम का प्रमाण यह पुस्तक राजसी गिर वन के सार को दर्शाती है और उन्हें समर्पित है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावना लिखने, उनके दयालु शब्दों और गिर शेरों के संरक्षण पर एक प्रेरक बातचीत केलिए भी आभार व्यक्त किया। परिमल नाथवानी ने कहाकि गिर हमेशा उनके दिल के करीब रहा है और इसकी सुंदरता और महत्व को दुनिया से साझा करना रोमांचकारी है। यह पुस्तक अमेज़न और नज़दीकी बुकस्टोर्स पर उपलब्ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]