स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 8 August 2024 06:01:19 PM
नई दिल्ली। पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया हैकि भारत सरकार ने पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986 के प्रावधानों के अंतर्गत 14 सितंबर 2006 के एसओ 1533 (ई) के द्वारा पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना की अनुसूची में सूचीबद्ध सभी नई परियोजनाओं और कार्यकलापों या वर्तमान परियोजनाओं के आधुनिकीकरण केलिए पूर्व पर्यावरणीय मंजूरी आवश्यक है। इसमें समय-समय पर संशोधित ईआईए अधिसूचना 2006 में पर्यावरणीय मंजूरी (ईसी) देने की प्रक्रिया की परिकल्पना की गई है, जिसमें स्क्रीनिंग, स्कोपिंग, सार्वजनिक सुनवाई और मूल्यांकन शामिल है।
संशोधित ईआईए अधिसूचना के अंतर्गत ईआईए अध्ययन आयोजित करना शामिल है, जो इकोसिस्टम की संवेदनशीलता, उत्सर्जन, निर्वहन और पर्यावरण पर सामाजिक एवं आर्थिक, सांस्कृतिक और मानव-स्वास्थ्य केसाथ परस्पर संबंधित लाभदायक एवं नुकसानदायक दोनों ही प्रभावों को ध्यान में रखते हुए संभावित पर्यावरणीय प्रभावों का मूल्यांकन भी शामिल है। ऐसे अध्ययनों के आधार पर पर्यावरण प्रबंधन योजना (ईएमपी) तैयार की जाती है, जिसमें अन्य बातों केसाथ-साथ संभावित आपदाओं सहित स्थल-विशिष्ट आपदा न्यूनीकरण योजना सम्मिलित होती है, जिसमें बाढ़, आकस्मिक बाढ़, शहरी बाढ़, हिमनद झील विस्फोट बाढ़ (जीएलओएफ), सूखा, चक्रवात और नदी व तटीय कटाव शामिल हैं। केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करने केलिए विभिन्न उपायों को लागू कर रही हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने चक्रवात, बाढ़, सूखा, सुनामी, भूस्खलन, लू जैसी उग्र मौसम संबंधी आपदाओं के प्रबंधन केलिए कई आपदा-विशिष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आपदा जोखिम प्रबंधन में राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों की सहायता केलिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना (एनडीएमपी) तैयार की गई है। इसके अतिरिक्त 15वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर सरकार ने वर्ष 2021-2026 की अवधि केलिए राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (एनडीएमएफ) केलिए 13693 करोड़ रुपये और राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (एसडीएमएफ) केलिए 32031 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है। सरकार ने न्यूनीकरण परियोजनाओं को शुरू करने और उनकी निगरानी केलिए धन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 'एसडीएमएफ/ एनडीएमएफ के गठन और प्रशासन' पर दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। ये दिशानिर्देश मंत्रालय की वेबसाइट (www.ndmindia.mha.gov.in) पर उपलब्ध हैं।