स्वतंत्र आवाज़
word map

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर चित्र प्रदर्शनी

भारत विभाजन पर ऐतिहासिक तस्वीरें, वीडियो और इंटरैक्टिव प्रदर्शन

केंद्रीय संचार ब्यूरो ने ललित कला अकादमी दिल्ली में किया उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 14 August 2024 06:23:43 PM

photo exhibition on partition horrors remembrance day

नई दिल्ली। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आज नई दिल्ली के ललित कला अकादमी में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 17 अगस्त-24 तक नई दिल्ली के कॉपरनिकस मार्ग स्थित ग्राउंड फ्लोर गैलरी में प्रदर्शित की जाएगी। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों केसाथ आगंतुक भी उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी व्यक्तिगत कहानियों, असीम वेदना और 1947 के विभाजन के अनगिनत लोगों के जीवन पर स्थायी प्रभाव को प्रकाश में लाने का प्रयास करती है। प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत विभाजन विभीषिका के शिकार लोगों की यादों का सम्मान करना और इस ऐतिहासिक घटना की जटिलताओं एवं मानवीय कीमत की गहरी समझ को बढ़ावा देना है।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस फोटो प्रदर्शनी में ऐतिहासिक तस्वीरें, वीडियो और इंटरैक्टिव डिस्प्ले को प्रदर्शित किया गया है, जो इस विषय में अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं। यह प्रदर्शनी न केवल अतीत का प्रतिबिंब है, बल्कि भावी पीढ़ियों विशेष रूपसे विद्यार्थियों एवं युवाओं केलिए सार्थक बातचीत में शामिल होने का एक अवसर भी हैकि हम सहानुभूति, मेल-मिलाप और एकता अखंडता केसाथ भविष्य का निर्माण कैसे कर सकते हैं। यह स्कूली पाठ्यक्रम एवं मूल्यों के अनुरूप एक बहुमूल्य शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है। इस अवसर पर सीबीसी के कलाकारों ने विभिन्न देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]