स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रुनेई और सिंगापुर के लिए रवाना हुए पीएम

'दोनों देश एक्ट ईस्ट नीति व हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण भागीदार'

'भारत और आसियान क्षेत्र की ऐतिहासिक साझेदारी और मजबूत होगी'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 3 September 2024 02:03:22 PM

pm left for brunei and singapore

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन यानी आसियान के सदस्य देशों-ब्रुनेई दारुस्सलाम और सिंगापुर की यात्रा केलिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने प्रस्थान वक्तव्य जारी करके बताया हैकि वे ब्रुनेई दारुस्सलाम की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि भारत और ब्रुनेई दारुस्सलाम अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने बतायाकि वे ब्रुनेई दारुस्सलाम के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सम्मानित सदस्यों केसाथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि वे उनके साथ भारत और ब्रुनेई दारुस्सलाम केबीच घनिष्ठ और ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतायाकि वे ब्रुनेई से 4 सितंबर को सिंगापुर जाएंगे, वहां वे सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्री ली ह्सियन लूंग और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मिलेंगे। उन्होंने बतायाकि वे सिंगापुर के व्यावसायिक समुदाय के नेताओं से भी मुलाक़ात करेंगे। प्रधानमंत्री ने बतायाकि वे सिंगापुर केसाथ भारत की रणनीतिक साझेदारी को विशेष रूपसे उन्नत विनिर्माण, डिजिटलीकरण एवं सतत विकास के नए और उभरते क्षेत्रों में और मजबूत करने केलिए गहन चर्चाएं करेंगे। उन्होंने बतायाकि दोनों देश भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण भागीदार हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त कियाकि उनकी ये यात्रा ब्रुनेई, सिंगापुर और दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र यानी वृहद आसियान क्षेत्र केसाथ भारत की समृद्धशाली साझेदारी को और मजबूत करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]