स्वतंत्र आवाज़
word map

लेह में ग्रामीण उद्यम गतिवर्द्धन केंद्र का उद्घाटन

ग्रामीण औद्योगिकीकरण को बढ़ावा और उद्यम सृजन का विस्तार

केंद्रीय सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री ने किया वर्चुअली उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 15 September 2024 04:18:45 PM

rural enterprise acceleration centre inaugurated in leh

लेह/ नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी ने लेह में ग्रामीण उद्यम गतिवर्द्धन केंद्र (क्रिएट) का वर्चुअली उद्घाटन किया। एमएसएमई मंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीण औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने और उद्यम सृजन को विस्तार देने पर जोर दिया, ताकि पारंपरिक कारीगरों को उनकी अपनी कामकाजी गतिविधियों में अधिकतम अवसर उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने कहाकि लद्दाख जैसे क्षेत्रों में जहांपर चुनौतीपूर्ण भौगोलिक एवं जलवायु परिस्थितियों के कारण गहन आर्थिक जुड़ाव की आवश्यकता है, वहां ऐसे कार्यक्रमों की काफी उपयोगिता है। यह केंद्र पश्मीना ऊन के बंडल बनाने की सुविधा, गुलाब व अन्य फूलों से आवश्यक तेल संग्रह केलिए उत्पादन सुविधाओं के विकास हेतु प्रशिक्षण और उपलब्ध फलों तथा अन्य कच्चे माल के जैव प्रसंस्करण के उद्देश्य से उत्पादन सुविधा के विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
लेह में ग्रामीण उद्यम गतिवर्द्धन केंद्र में पश्मीना ऊन रोविंग केलिए आवश्यक मशीनरी स्थापित करने केबाद क्रियांवित भी करदी गई है और यह संचालन केलिए तैयार है। यह केंद्र स्थानीय उत्पादकता में वृद्धि, उत्पादों की गुणवत्ता और आर्थिक क्षमता बढ़ाएगा तथा स्थानीय समुदायों केलिए आजीविका हेतु आवश्यक अवसर सृजित करेगा। वर्चुअली उद्घाटन पर राज्यमंत्री एमएसएमई, लद्दाख के उपराज्यपाल, खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष, सचिव एमएसएमई, प्रधान सचिव (उद्योग और वाणिज्य) लद्दाख, संयुक्त सचिव एआरआई, खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग के सीईओ, एमजीआईआरआई के निदेशक और एमएसएमई मंत्रालय, लद्दाख, केवीआईसी और एमजीआईआरआई के वरिष्ठ अधिकारी एवं लेह केंद्र में लगभग 200 स्थानीय कारीगर भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]