स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 26 September 2024 04:31:36 PM
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 विधानसभा क्षेत्रों में भारी और शांतिपूर्ण मतदान हुआ, यहां मतदाताओं की उत्साहजनक भागीदारी से मतदान केंद्रों पर 61.38 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। सीईसी राजीव कुमार ने ईसी ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधू केसाथ मतदान प्रक्रिया की निरंतर निगरानी बनाए रखी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकेकि मतदान बिना किसी अप्रिय घटना के सम्पन्न हो। निर्वाचन सदन में मीडिया से बातचीत में सीईसी राजीव कुमार ने कहाकि ये चुनाव इतिहास बनाने वाला है, जिसकी गूंज आनेवाली पीढ़ी तक पहुंचेगी। उन्होंने कहाकि जो घाटियां और पहाड़ कभी भय और बहिष्कार के गवाह थे, वे अब लोकतांत्रिक उत्सव यानी जश्न-ए-जम्हूरियत में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बतायाकि मतदाता बिना किसी डर या भय के वोट डाल सकें, इसके लिए अनुकूल माहौल बनाने केलिए मजबूत सुरक्षा उपाय किए गए थे।
सीईसी राजीव कुमार ने बतायाकि जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। जम्मू-कश्मीर में मतदान केंद्रों के दृश्यों का लाइव प्रदर्शन करते हुए सीईसी ने मतदान केंद्रों पर वोट डालने केलिए धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए मतदाताओं की सराहना की और कहाकि यह लोकतंत्र में उनके विश्वास का एक शानदार प्रमाण है। जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में 6 जिलों-बडगाम, गांदरबल, पुंछ, राजौरी, रियासी और श्रीनगर में फैले 26 विधानसभा क्षेत्रों में 3502 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। इस चरण में 233 पुरुष और 6 महिलाओं सहित 239 उम्मीदवार मैदान में थे। बढ़चढ़कर मतदान करते हुए युवा मतदाताओं ने शांति, लोकतंत्र और प्रगति की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित किया, क्योंकि पहलीबार वोट डालने वाले मतदाताओं ने मतदान केबाद गर्व से अपनी स्याही लगी उंगलियों का प्रदर्शन किया। दूसरे चरण में कुल 1.2 लाख से अधिक मतदाता 18-19 वर्ष की आयु के हैं।
डल झील पर शिकारों पर सवार होकर मतदाता वोट डालने केलिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। सीमा केपास के इलाकों में रहनेवाले मतदाताओं को पुंछ जिले के 89 पुंछ हवेली और 90- मेंढर एसी में नियंत्रण रेखा केपास स्थापित सीमावर्ती 55 मतदान केंद्रों और राजौरी जिले के 51 ऐसे मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया। देश के सुदूरवर्ती इलाकों को भी लोकतांत्रिक दायरे में लाने के चुनाव आयोग के संकल्प के अनुरूप इन सीमावर्ती मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं को जम्मू (19), उधमपुर (1) और दिल्ली (4) में स्थापित 24 विशेष मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया। चुनाव आयोग हितधारकों की सुविधा केलिए अनंतिम मतदान आंकड़ों केसाथ एक और प्रेस नोट जारी करेगा। गौरतलब हैकि कई देशों के वरिष्ठ राजनयिकों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने भी जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों को देखा।