स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-उज़्बेकिस्तान में द्विपक्षीय निवेश संधि

वित्तमंत्री व उज़्बेकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने किए हस्ताक्षर

दोनों देशों की ओर से निवेशकों को सुरक्षा का आश्वासन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 27 September 2024 06:14:03 PM

bilateral investment treaty between india and uzbekistan

ताशकंद (उज़्बेकिस्तान)। भारत और उज़्बेकिस्तान की सरकार ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस संधि समझौते पर केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और उज़्बेकिस्तान के उपप्रधानमंत्री खोदजायेव जमशेद अब्दुखाकिमोविच ने आज ताशकंद में आयोजित एक कार्यक्रम में हस्ताक्षर किए। भारत और उज़्बेकिस्तान केबीच यह संधि प्रासंगिक अंतर्राष्ट्रीय उदाहरणों और प्रथाओं को देखते हुए भारत में उज़्बेकिस्तान के निवेशकों और उज़्बेकिस्तान में भारतीय निवेशकों को उचित सुरक्षा का आश्वासन देती है और निवेशकों केबीच विश्वास को भी बढ़ावा देती है।
भारत और उज़्बेकिस्तान केबीच यह द्विपक्षीय निवेश संधि, विवाद निपटान केलिए दोनों देशों को स्वतंत्र मंच प्रदान करती है। इसके अंतर्गत निवेश को ज़ब्ती से सुरक्षा, पारदर्शिता, स्थानांतरण और नुकसान केलिए मुआवजे का भी प्रावधान किया गया है। हालांकि ऐसे निवेशक और निवेश को सुरक्षा प्रदान करते समय राज्य के विनियमन के अधिकार के संबंध में संतुलन बनाए रखा गया है और इस तरह पर्याप्त नीतिगत स्थान प्रदान किया गया है। भारत और उज़्बेकिस्तान केबीच यह द्विपक्षीय निवेश संधि आर्थिक सहयोग बढ़ाने और अधिक मजबूत एवं लचीला निवेश वातावरण की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दोनों देशों में इस निवेश संधि से द्विपक्षीय निवेश में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होने की आशा है, जिससे दोनों देशों में व्यवसायों और अर्थव्यवस्थाओं को बड़े लाभ होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]