स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 28 September 2024 03:03:30 PM
नई दिल्ली। भारत और म्यांमार संयुक्त व्यापार समिति की 8वीं बैठक कल वाणिज्य भवन नई दिल्ली में हुई। भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ महाजन और म्यांमार के व्यापार विभाग के महानिदेशक माइंट थूरा ने बैठक की सह अध्यक्षता की। सचिव सिद्धार्थ महाजन और माइंट थूरा ने दोनों देशों केबीच व्यापार संबंधों में सुधार, निवेश को बढ़ावा देने और सीमापार व्यापार में प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने केलिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उनका कहना थाकि शिपिंग, कपड़ा, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन, कनेक्टिविटी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, 5-जी टेलीकॉम स्टैक और सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम सेक्टर जैसे क्षेत्रोंमें बढ़े हुए सहयोग से मजबूत आर्थिक विकास और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।
भारत और म्यांमार संयुक्त व्यापार समिति ने व्यापार विकास सहयोग से दीर्घकालिक लाभ की संभावनाओं का उल्लेख किया, जिससे दोनों देशों को अपनी प्रगति के लक्ष्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर भारत ने रुपया-क्यात व्यापार निपटान व्यवस्था का स्वागत किया और इस व्यवस्था के कार्यांवयन केबाद स्थानीय मुद्राओं में म्यांमार केसाथ द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि की संभावनाएं व्यक्त कीं। बैठक में आसियान-भारत माल व्यापार समझौते की समीक्षा को शीघ्रता से पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई, ताकि इसे व्यवसायों केलिए सरल, पारस्परिक रूपसे लाभकारी, उपयोगकर्ता के अनुकूल और व्यापार सुविधाजनक बनाया जा सके। गौरतलब हैकि आसियान संगठन के अंतर्गत म्यांमार, भारत का 7वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। दोनों देशों केबीच वर्ष 2023-24 में कुल द्विपक्षीय व्यापार 1.75 अरब अमेरिकी डॉलर का हुआ था।