स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-विश्व बैंक की कृषि पर महत्वपूर्ण बैठक

कृषि सचिव और विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया

भारत और विश्व बैंक कृषि के क्षेत्र में और ज्यादा सहयोग बढ़ाएंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 28 September 2024 06:18:52 PM

agriculture secretary and world bank representative attended the meeting

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में सचिव डॉ देवेश चतुर्वेदी की विश्व बैंक के दक्षिण एशियाई क्षेत्रके उपाध्यक्ष मार्टिन रायसर केसाथ कृषि भवन नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के एजेंडे में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की प्राथमिकताओं पर विचार विर्मश करना और मिट्टी के स्वास्थ्य, जलवायु लचीली कृषि तथा कार्बन बाजारों और डिजिटल कृषि तक पहुंच सहित संबंधित मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करना था। डॉ देवेश चतुर्वेदी ने विश्व बैंक के प्रतिनिधिमंडल को कृषि क्षेत्रमें भारत सरकार की प्राथमिकताओं के बारेमें जानकारी दी।
केंद्रीय कृषि सचिव ने विश्व बैंक प्रतिनिधियों को बतायाकि भारत सरकार दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने, टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देने, छोटी जोत के आकार की चुनौती को दूर करने केलिए नीतियों को लागू करने तथा किसानों को सेवाओं की डिलीवरी में सुधार लाने और बड़े पैमाने पर व्यवहार परिवर्तन लाने केलिए नीतियां लागू कर रही है। उन्होंने छोटे और सीमांत किसानों केलिए कार्बन क्रेडिट के लाभों को सुनिश्चित करने के तरीकों, खेत के आकार में कमी की चुनौतियां, किसान उत्पादक संगठनों को पूंजी की पहुंच, इनपुट के सतत उपयोग केलिए बड़े पैमाने पर व्यवहार में बदलाव हेतु डिजिटल, मृदा स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने, किसानों को टिकाऊ कृषि प्रथाओं तथा जलवायु स्मार्ट और लचीली कृषि को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने केलिए नीतियां तैयार करने पर केंद्रित चर्चा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]