स्वतंत्र आवाज़
word map

टाटा एयरक्राफ्ट में सैन्य विमान बनने शुरू

वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स टाटा का सपना-प्रधानमंत्री

स्पेन और भारत के बीच 56 सी-295 विमान के निर्माण का समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 28 October 2024 02:52:28 PM

prime minister narendra modi with spanish prime minister pedro sanchez

वडोदरा (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ केसाथ आज वडोदरा में सैन्य विमान सी-295 के निर्माण केलिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने पहलीबार भारत आए स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके साथ एक भव्य रोड शो भी किया। उन्होंने कहाकि आजसे हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं, सी-295 विमान निर्माण की फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मज़बूती देने केसाथ ही मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड मिशन को भी सशक्त करने वाली है। नरेंद्र मोदी ने स्पेन की एयरबस कंपनी और टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड की टीम को इस पार्टनरशिप की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रतन टाटा को भावपूर्ण याद करते हुए कहाकि कुछ समय पहलेही हमने देश के महान सपूत रतन टाटा को खोया है, वे आज हमारे बीच होते तो शायद सर्वाधिक ख़ुशी उनको मिलती। नरेंद्र मोदी ने कहाकि सी-295 विमान निर्माण फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को रिफ्लेक्ट करती है, आज किसीभी योजना के आइडिया से लेकर एग्ज़ीक्यूशन तक भारत किस स्पीड से काम कर रहा है, ये यहां दिखाई देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भविष्य में भारत और दुनिया की ज़रूरतों को पूरा करने केलिए सिविल एयरक्राफ्ट की डिज़ायन से लेकर मैन्युफेक्चरिंग तक टाटा एयरक्राफ्ट फैक्ट्री की बड़ी भूमिका होने वाली है। उन्होंने कहाकि भारत के इन प्रयासों में वडोदरा शहर एक कैटेलिस्ट की तरह काम करेगा, ये शहर पहले सेही एमएसएमई का स्ट्रॉन्ग सेंटर है, यहां गतिशक्ति यूनिवर्सिटी भी है, ये यूनिवर्सिटी अलग-अलग सेक्टर केलिए प्रोफेशनल्स तैयार कर रही है, वडोदरा में फार्मा सेक्टर, इंजीनियरिंग एवं भारी मशीनरी, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स, बिजली और ऊर्जा उपकरण ऐसे अनेक सेक्टर्स से जुड़ी अनेक कंपनियां हैं। उन्होंने कहाकि अब ये पूरा क्षेत्र भारत में एविएशन मैन्यूफैक्चरिंग का भी बड़ा हब बनने जा रहा है, इसके लिए मैं गुजरात सरकार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और उनकी टीम को उनकी आधुनिक औद्योगिक नीतियों, निर्णयों केलिए बधाई देता हूं, उनकी सराहना करता हूं। उन्होंने कहाकि वडोदरा में एकऔर खास बात हैकि ये भारत का एक महत्वपूर्ण कल्चरल सिटी भी है, ये हमारी सांस्कृतिक नगरी है, इसलिए आज स्पेन के प्रतिनिधियों का यहां वेलकम किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि दो साल पहले अक्टूबर केही महीने में इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था, आज अक्टूबर महीने में ही ये फैक्ट्री अब एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन केलिए तैयार है। उन्होंने कहाकि उनका ये फोकस रहा हैकि प्लानिंग और एग्ज़ीक्यूशन में अनावश्यक की देरी ना हो, जब वे गुजरात के सीएम थे, तब वडोदरा मेंही बॉम्बार्डियर ट्रेन कोच बनाने केलिए फैक्ट्री लगाने का फैसला हुआ था, इसको भी रिकॉर्ड समय के भीतर ही प्रोडक्शन केलिए तैयार कर लिया गया था, आज उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच हम दूसरे देशों कोभी एक्सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जतायाकि भविष्य में इस एयरक्राफ्ट फैक्ट्री में बने विमान दूसरे देशों कोभी एक्सपोर्ट किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध स्पेनिश कवि अंतोनियो मचादो की पंक्तियां पढ़ते हुए कहाकि यात्री, कोई रास्ता नहीं है...रास्ता चलने से बनता है...इसका भाव यहीकि लक्ष्य तक पहुंचने केलिए जैसेही हम पहला कदम उठाते हैं, रास्ते अपने आप बनते चले जाते हैं। उन्होंने कहाकि भारत में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग इकोसिस्टम नई ऊंचाइयां छू रहा है, दस साल पहले अगर हमने ठोस कदम नहीं उठाए होते तो आज इस मंजिल पर पहुंचना असंभव ही था, तबतो कोई ये कल्पना भी नहीं कर पाता थाकि भारत में इतने बड़े पैमाने पर डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हो सकती है, उस समय की प्रायोरिटी और पहचान दोनों इंपोर्ट की ही थी, लेकिन हमने नए रास्ते पर चलना तय किया, अपने लिए नए लक्ष्य तय किए और आज इसका सकारात्मक नतीजा हम देख रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि किसीभी संभावना को समृद्धि में बदलने केलिए राइट प्लान और राइट पार्टनरशिप जरूरी है, भारत के डिफेंस सेक्टर का कायाकल्प, राइट प्लान और राइट पार्टनरशिप का उदाहरण है। उन्होंने कहाकि बीते दशक में देश ने ऐसे अनेक ऐसे फैसले लिए हैं, जिनसे भारत में एक वाइब्रेंट डिफेंस इंडस्ट्री का विकास हुआ, हमने डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को विस्तार दिया, पब्लिक सेक्टर को कुशल बनाया, ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज़ को सात बड़ी कंपनियों में बदला, डीआरडीओ और एचएएल को सशक्त किया, यूपी और तमिलनाडु में दो बड़े डिफेंस कॉरिडोर बनाए, ऐसे अनेक निर्णयों ने डिफेंस सेक्टर को नई ऊर्जा से भर दिया। उन्होंने कहाकि रक्षा उत्कृष्टता केलिए नवाचार जैसी स्कीमों ने स्टार्ट अप्स को गति दी, बीते 5-6 साल में ही भारत में करीब 1000 नए डिफेंस स्टार्टअप्स बने हैं, दस वर्ष में भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 30 गुना बढ़ा है, आज हम दुनिया के 100 से अधिक देशों को डिफेंस इक्विपमेंट्स एक्सपोर्ट कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि आज हम भारत में स्किल्स और जॉब क्रिएशन पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं, एयरबस और टाटा की इस फैक्ट्री से भी भारत में हज़ारों रोजगार का निर्माण होगा, इस प्रोजेक्ट के कारण एयरक्राफ्ट के 18 हजार पार्ट्स की स्वदेशी विनिर्माण होने जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि देशके किसी हिस्से से एक पार्ट मैन्यूफैक्चर होगा तो देशके किसी दूसरे हिस्से में दूसरा पार्ट मैन्यूफैक्चर होगा और हमारे माइक्रो और स्मॉल इंटरप्राइजेज ये पार्ट्स बनाने वाले हैं। उन्होंने कहाकि हम आजभी दुनिया की बड़ी एयरक्राफ्ट कंपनियों केलिए पार्ट्स के बड़े सप्लायर्स में से एक हैं, इस नई एयरक्राफ्ट फैक्ट्री से भारत में नई स्किल्स, नए उद्योगों को बहुत बल मिलेगा। नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज के इस कार्यक्रम को मैं ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की मैन्युफेक्चरिंग से आगे बढ़कर के देख रहा हूं। उन्होंने कहाकि आप सभीने पिछले एक दशक में भारत के विमानन क्षेत्र की अभूतपूर्व वृद्धि और परिवर्तन को देखा है, हम देशके सैकड़ों छोटे शहरों तक एयर कनेक्टिविटी पहुंचा रहे हैं, हम पहले सेही भारत को विमानन और एमआरओ डोमेन का हब बनाने केलिए काम कर रहे हैं, ये इकोसिस्टम भविष्य में मेड इन इंडिया सिविल एयरक्राफ्ट का रास्ता भी बनाएगा। उन्होंने कहाकि भारत और स्पेन के बीच कल्चरल कनेक्ट का अपना महत्व है और मुझे याद हैकि फादर कार्लोस वैले स्पेन से आकर यहीं गुजरात में बस गए थे, उन्होंने अपने जीवन के पचास वर्ष यहीं बिताए थे, अपने विचारों और लेखन से हमारी संस्कृति को समृद्ध किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि उन्हें उनसे कई बार मिलने का सौभाग्य भी मिला, उनके महान योगदान केलिए हमने उनको पद्मश्री से सम्मानित किया, लेकिन हम लोग गुजरात में उनको यहां फादर वालेस कहते थे और वो गुजराती में लिखते थे, अनेक गुजराती साहित्य में उनकी किताबें समृद्ध हमारी सांस्कृतिक विरासत है। प्रधानमंत्री ने कहाकि मैंने सुना हैकि स्पेन में भी योगा बहुत पॉपुलर है, स्पेन के फुटबॉल को भी भारत में बहुत पसंद किया जाता है, कल जो रीयल मैड्रिड और बार्सीलोना के बीच मैच हुआ, उसकी चर्चा भारत में भी हुई, बार्सीलोना की शानदार जीत यहां भी डिस्कशन का विषय रही और दोनों क्लब्स के फैन्स में भारत में उतनी ही नोक-झोंक भी हुई जितनी स्पेन में होती है। प्रधानमंत्री ने कहाकि भोजन, फ़िल्में और फुटबॉल सभी में हमारे रिश्ते लोगों के बीच मजबूत संपर्क से जुड़े हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त कीकि भारत और स्पेन ने साल 2026 को भारत-स्पेन संस्कृति, पर्यटन और एआई वर्ष के रूपमें मनाने का निश्चय किया है। उन्होंने कहाकि भारत और स्पेन की पार्टनरशिप एक ऐसे प्रिज्म की तरह है, जो बहुआयामी है, जीवंत है और सदैव विकसित हो रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि उन्हें विश्वास हैकि आज का ये इवेंट भारत और स्पेन केबीच संयुक्त सहयोग वाले अनेक नए प्रोजेक्ट्स को प्रेरित करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेनिश उद्योग और नवप्रवर्तकों को भी आमंत्रित कियाकि वो भारत आएं और भारत की विकास यात्रा में साथी बनें। इस अवसर पर गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, स्पेन और राज्य सरकार के मंत्रिगण, एयरबस और टाटा टीम के सदस्य उपस्थित थे। स्पेन और भारत केबीच 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है। पहले 16 विमान स्पेन में बनेंगे, बाकी के 40 विमान टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड में बनाए जाएंगे। सी-295 विमान एक मध्यम सामरिक परिवहन विमान है, जिसे स्पेनिश एयरोस्पेस कंपनी ने डिजाइन और निर्मित किया है, नवंबर 1996 में स्पेनिश एयरोस्पेस कंपनी ने औपचारिक रूपसे इसपर विकास कार्य शुरू किया था, जो अब यूरोपीय बहुराष्ट्रीय एयरबस रक्षा और अंतरिक्ष प्रभाग का हिस्सा है। सी-295 को भारत, स्पेन, मिस्र, पोलैंड, कनाडा, ब्राजील, मैक्सिको, पुर्तगाल एवं कई और देशों ने हासिल कर लिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]