स्वतंत्र आवाज़
word map

पहली महिला सीआईएसएफ बटालियन को मंजूरी

'सैन्य टुकड़ी के रूप में संभालेगी देश की बहुविध सुरक्षा जिम्मेदारियां'

देश सेवा के लिए महिलाओं को प्रोत्साहन और नई पहचान-गृहमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 November 2024 04:16:40 PM

first women cisf battalion approved

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने X प्लेटफ़ॉर्म पर एक पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा हैकि नरेंद्र मोदी सरकार ने राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्रमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशामें ऐतिहासिक और एक मजबूत कदम उठाते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पहली महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दे दी है। गृहमंत्री ने कहाकि एक विशिष्ट सैन्य टुकड़ी के रूपमें गठित की जानेवाली सीआईएसएफ महिला बटालियन देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे जैसे-हवाई अड्डों, मेट्रो रेल की सुरक्षा और कमांडो के रूपमें वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी संभालेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि यह निर्णय निश्चित रूपसे राष्ट्र की रक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में भाग लेने की और अधिक महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। अमित शाह ने कहाकि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल उन महिलाओं केलिए पसंदीदा विकल्प है, जो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में देश की सेवा करना चाहती हैं, वर्तमान में बल में महिलाओं की संख्या 7 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहाकि महिला बटालियन के जुड़ने से देश की अधिक महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को सीआईएसएफ में शामिल होने और देश की सेवा करने केलिए प्रोत्साहित किया जाएगा, इससे सीआईएसएफ में महिलाओं को एक नई पहचान मिलेगी।
अमित शाह ने कहाकि सीआईएसएफ मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय केलिए शीघ्र भर्ती, प्रशिक्षण और स्थान के चयन की तैयारी शुरू कर दी है, प्रशिक्षण विशेष रूपसे एक विशिष्ट बटालियन तैयार करने केलिए डिज़ाइन किया जा रहा है, ताकि महिला बटालियन के कर्मियों को वीआईपी सुरक्षा केसाथ हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो रेल ड्यूटी की सुरक्षा में कमांडो के रूपमें बहुविध भूमिका निभाने केलिए सक्षम बनाया जा सके। गौरतलब हैकि सीआईएसएफ के 53वें स्थापना दिवस समारोह पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर सीआईएसएफ बल में महिला बटालियन बनाने के प्रस्ताव पर कार्य शुरू किया गया था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]