स्वतंत्र आवाज़
word map

वाराणसी में देव दीपावली का भव्य समारोह

सनातन राष्ट्रधर्म और भारतीयता का प्रतिबिंब-उपराष्ट्रपति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 16 November 2024 11:14:52 AM

grand celebration of dev deepawali in varanasi

वाराणसी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वाराणसी में देव दीपावली के भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूपमें शिरकत की और ‘नमो घाट’ का लोकार्पण किया। उपराष्ट्रपति ने कहाकि भारत सनातन की भूमि है, काशी इसका केंद्र, सनातन में विश्व शांति का संदेश, सनातन सभीको समाहित करता है और सनातन विभाजनकारी ताकतों का विरोध करता है। सनातन को भारत की आत्मा बताते हुए उन्होंने कहाकि सनातन राष्ट्रधर्म, भारतीयता का प्रतिबिंब है और सनातन हमको सीख देता है, दृढ़ रहने की, एक रहने की, मजबूत रहने की और आजके समय में चुनौतियों को देखते हुए यह अत्यंत आवश्यक हैकि सनातन की मूल भावना में हमारा विश्वास हो, सनातन भारत की आत्मा है और सनातन को चुनौती असहनीय है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संस्कृति और विरासत के संरक्षण पर ज़ोर देते हुए कहाकि हमें ये याद रखना चाहिएकि हमारी सांस्कृतिक जड़ें ही हमारे वर्तमान और भविष्य का निर्माण करती हैं और सांस्कृतिक जड़ें बहुत जरूरी होती हैं, हमें जीवंत रखती हैं। उपराष्ट्रपति ने कहाकि अपना भारत बदल रहा है। अकल्पनीय तरीके से बदल रहा है, जो सोचा नहीं था, वह देश में संभव हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहाकि उनकी तपस्या से देशमें ये जो विकासात्मक बदलाव हो रहा है, उसने दुनिया को अचंभित कर दिया है। उन्होंने कहाकि जल, थल, आकाश, अंतरिक्ष में भारत की बुलंदियों को दुनिया सराह रही है। उपराष्ट्रपति ने कहाकि हमारी सांस्कृतिक विरासत दुनियाभर में अनूठी है और 5000 साल से अधिक पुरानी है, इसका संरक्षण और सृजन जिस प्रकार हो रहा है, वह देखने लायक है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वदेशी जागरण के महत्व पर कहाकि स्वदेशी हमारी आजादी का विशेष अंग रहा है, यहां देव दीपावली कार्यक्रम देखिए स्वदेशी दीप देश की मिट्टी, तेल और रुई का प्रतीक है, स्वदेशी जागरण समृद्धि का मार्ग है, इसके नतीजे क्या होते हैं-आत्मनिर्भरता, विदेशी मुद्रा का बचाव और स्वदेशी रोज़गार का फैलाव, इसमें हर व्यक्ति का योगदान अनुकरणीय है। सामाजिक समरसता को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहाकि हमारी संस्कृति हमें प्रेरणा देती हैकि सभीको साथ लेकर चलें। देव दीपावली कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]