स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 7 January 2025 12:00:48 PM
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैकब सुलिवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में भेंटकर उनसे बीते चार वर्ष में भारत और अमेरिका केबीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई उल्लेखनीय प्रगति की सकारात्मक समीक्षा की, विशेष रूपसे प्रौद्योगिकी, रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, स्वच्छ ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और एआई जैसे प्रमुख क्षेत्रों में। सितंबर 2024 में क्वाड लीडर्स समिट केलिए अमेरिका की अपनी यात्रा सहित राष्ट्रपति जो बाइडेन केसाथ अपनी विभिन्न बैठकों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में राष्ट्रपति जो बाइडेन के योगदान की सराहना की, जिसने एक स्थायी विरासत छोड़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैकब सुलिवन के माध्यम से भेजे गए राष्ट्रपति जो बाइडेन के पत्र की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका के लोगों के लाभ और वैश्विक भलाई केलिए दोनों लोकतंत्रों केबीच घनिष्ठ सहयोग को और अधिक गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला डॉ जिल बाइडेन को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।