स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 13 January 2025 05:56:09 PM
सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हैकि कश्मीर तो भारत का मुकुट है, उसका ताज है, इसलिए मैं चाहता हूंकि ये ताज और सुंदर और ज्यादा समृद्ध हो। प्रधानमंत्री ने आज जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग का समारोहपूर्वक उद्घाटनकर राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने उन श्रमिकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर और भारत के विकास केलिए कड़ी मेहनत की है और अपनी जान भी दांव पर लगाई है। प्रधानमंत्री ने श्रमिकों के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता तथा काम पूरा करने केलिए सभी बाधाओं को पार करने केलिए उनकी सराहना की। उन्होंने 7 श्रमिकों की मौत पर शोक भी व्यक्त किया। बर्फ से ढके खूबसूरत पहाड़ों और सुहावने मौसम की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सोशल मीडिया पर हालही में साझा कीगई तस्वीरों को देखने केबाद उनकी जम्मू-कश्मीर आनेकी उत्सुकता बढ़ गई थी। प्रधानमंत्री ने अपने पुराने दिनों को याद किया, जब वह अपनी पार्टी केलिए काम करते हुए अक्सर इस क्षेत्रमें आते थे, सोनमर्ग, गुलमर्ग, गांदरबल और बारामूला जैसे क्षेत्रोंमें अक्सर घंटों पैदल चलकर कई किलोमीटर की दूरी तय करते थे। प्रधानमंत्री ने सुरंग के निर्माण करने वाले श्रमिकों सेभी मुलाकात की, जिन्होंने कठिनतम परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक काम किया और इस उल्लेखनीय अभियांत्रिकी उपलब्धि में उनके योगदान को स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि आजका दिन बहुतही खास है, देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है, प्रयागराज में महाकुंभ का आरंभ हो चुका है, करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान केलिए उमड़ रहे हैं, पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है, ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कई त्योहारों का है। उन्होंने देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे लोगों केलिए मंगलकामनाएं कीं। प्रधानमंत्री ने कहाकि साल का ये समय कश्मीर वादी में चिल्लई कलां का होता है, ये मौसम सोनमर्ग जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशंस केलिए नए अवसर लाता है और देश-दुनिया से सैलानी कश्मीर वादियों में आकर यहां की मेहमाननवाज़ी का भरपूर आनंद ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि सोनमर्ग टनल से सोनमर्ग केसाथ कारगिल और लेह के लोगों की ज़िंदगी भी बहुत आसान हो जाएगी, अब बर्फबारी के दौरान एवलांच से या फिर बरसात में होनेवाली लैंड स्लाइड के कारण रास्ते बंद होने जैसी दिक्कतें बहुत कम हो जाएंगी। उन्होंने कहाकि केंद्र में हमारी सरकार बनने के बादही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ था और खुशी हैकि यह कार्य हमारी ही सरकार में पूरा हो गया है। उन्होंने कहाकि मेरा तो हमेशा एक मंत्र रहता है, जिसका प्रारंभ हम करेंगे, उसका उद्घाटन भी हमही करेंगे, होती है, चलती है, कब होगा, कौन जाने, वो जमाना चला गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि जम्मू कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक कितनी शानदार रोड, टनल्स, ब्रिज बन रहे हैं और जम्मू कश्मीर तो अब टनल्स, ऊंचे-ऊंचे पुलों, रोपवे का हब बन रहा है, सबसे ऊंची रेल लाइन चिनाब ब्रिज की इंजीनियरिंग देखकर दुनिया हैरत में है। प्रधानमंत्री ने कहाकि पिछले ही हफ्ते इस ब्रिज पर पैसेंजर ट्रेन का ट्रायल पूरा हुआ है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि केबल ब्रिज, जोजिला, चिनैनी नाशरी और सोनमर्ग टनल के प्रोजेक्ट, उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला का रेल लिंक प्रोजेक्ट, शंकराचार्य मंदिर, शिवखोड़ी और बालटाल-अमरनाथ रोपवे की स्कीम, कटरा से दिल्ली का एक्सप्रेसवे जम्मू कश्मीर में रोड कनेक्टिविटी से जुड़े 42 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, चार नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट, दो रिंग रोड पर काम तेजीसे जारी है। उन्होंने कहाकि 14 और टनल्स पर यहां काम चल रहा है, ये सारे प्रोजेक्ट जम्मू कश्मीर को देश के सबसे कनेक्टेड सूबे में से एक बनाने वाले हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी से पूरे इलाके में टूरिज्म को नए पंख लगने वाले हैं। उन्होंने कहाकि विकसित भारत के सफर में बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन टूरिज्म सेक्टर का है, बेहतर कनेक्टिविटी के चलते जम्मू कश्मीर के उन इलाकों तकभी टूरिस्ट पहुंच पाएंगे, जो अभीतक अनछुए हैं। उन्होंने कहाकि बीते दस साल में जम्मू कश्मीर में अमन और तरक्की का जो माहौल बना है, उसका फायदा हम पहलेही टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं, साल 2024 में 2 करोड़ से अधिक टूरिस्ट जम्मू कश्मीर आए हैं, यहां सोनमर्ग में भी 10 साल में 6 गुना ज्यादा टूरिस्ट बढ़े हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ रहा है, हर देशवासी 2047 तक भारत को डेवलप्ड नेशन बनाने में जुटा है और ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोईभी हिस्सा, कोईभी परिवार तरक्की, डेवलपमेंट से पीछे ना छूटे, इसलिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना केसाथ पूरे समर्पण से दिन-रात काम कर रही है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि देशभर में नए आईआईटी, आईआईएम, एम्स, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निकल कॉलेज लगातार बन रहे हैं, जम्मू-कश्मीर में भी बीते 10 साल में एकसे बढ़कर एक एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस बने हैं, इसका बहुत बड़ा लाभ यहां के नौजवानों को हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहाकि 21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है, पहले के मुश्किल दिनों को पीछे छोड़कर हमारा कश्मीर अब फिरसे धरती का स्वर्ग होने की पहचान वापस पा रहा है, अब लोग रात के समय लालचौक पर आइसक्रीम खाते हैं, रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है। प्रधानमंत्री ने कहाकि मैं सोशल मीडिया पर देखता हूंकि यहां के म्यूजिशियंस, आर्टिस्ट, सिंगर ढेर सारी परफॉर्मेंस करते रहते हैं, श्रीनगर में लोग अपने बाल-बच्चों केसाथ सिनेमा हॉल में जाकर फिल्में देखते हैं, आराम से खरीदारी करते हैं। उन्होंने कहाकि हालात बदलने वाले इतने सारे काम कोई सरकार अकेले नहीं कर सकती, जम्मू-कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की आवाम को जाता है, उन्होंने जम्हूरियत और अपने भविष्य को मजबूत किया है।
सोनमर्ग सुरंग परियोजना का निर्माण 2700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है, लगभग 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग सुरंग में 6.4 किलोमीटर लंबी मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और एप्रोच रोड शामिल हैं। समुद्र तल से 8650 फीट से अधिक की ऊंचाई पर यह परियोजना लेह के रास्ते में श्रीनगर और सोनमर्ग केबीच हर मौसम में कनेक्टिविटी को बेहतर करेगी, भूस्खलन और हिमस्खलन मार्गों को दरकिनार करेगी तथा रणनीतिक रूपसे महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्रमें सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगी। यह सोनमर्ग को पर्यटन गंतव्य में बदलकर पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देगी, जिससे शीतकालीन पर्यटन, एडवेंचर स्पोर्ट्स और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। सोनमर्ग सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह, मंत्री अजय टम्टा, जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरेंदर कुमार चौधरी, नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा, सांसद, विधायक और जम्मू-कश्मीर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।