स्वतंत्र आवाज़
word map

नरेंद्र मोदी की प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप को बधाई!

सुरक्षित व समृद्ध अमेरिका का यह स्वर्णिम युग होगा-डोनाल्ड ट्रंप

'भारत-अमेरिका संबंध दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देंगे'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 21 January 2025 01:04:04 PM

congratulations to narendra modi's dear friend donald trump

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्तराज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूपमें कार्यभार संभालने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने भारत और अमेरिका केबीच संबंधों को मजबूत करने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने में सहयोग करने केलिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप केसाथ मिलकर काम करने की अपनी उत्सुकता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगामी सफल कार्यकाल केलिए भी शुभकामनाएं दीं। एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखाकि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूपमें ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एकबार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया केलिए बेहतर भविष्य को आकार देने केलिए उत्सुक हूं। गौरतलब हैकि डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया।
अमेरिका के राष्ट्रपति के रूपमें अपने दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ट ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प केसाथ सेंट जॉन चर्च पहुंचे। डोनाल्ड ट्रम्प ने यूएस कैपिटल के अंदर 47वें राष्ट्रपति के रूपमें शपथ ली। डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिकावासियों को संबोधित करते हुए कहा हैकि मैं हर दिन अपने शरीर की हर सांस केसाथ आपके लिए लड़ता रहूंगा, मैं तबतक चैन से नहीं बैठूंगा, जबतक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। उन्होंने कहाकि यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूपमें शपथ ग्रहण करने के कुछ घंटे बादही कैपिटल वन एरिना में कई उल्लेखनीय और महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेश दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान उन्होंने पेरिस जलवायु संधि से अमेरिका को बाहर करने केलिए एक महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के 78 कार्यकारी आदेशों को रद्द कर करते हुए कहाकि मैं पिछले प्रशासन के विनाशकारी कट्टरपंथी कार्यकारी कार्यों को रद्द कर रहा हूं, वे सभी अमान्य हो गए हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले हंटर बिडेन के लैपटॉप के बारेमें झूंठ बोलने वाले 51 खुफिया एजेंटों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी, दक्षता विभाग को बंद कर दिया। उन्होंने पेरिस जलवायु संधि से हटने केलिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, सभी संघीय कर्मचारियों को पूर्णकालिक व्यक्तिगत काम पर लौटने का निर्देश देते हुए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने जो बाइडन/ कमला हैरिस प्रशासन केतहत आसमान छूती जीवनयापन की लागत को संबोधित करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल हिल्स में हिंसा करने वाले लगभग 1500 लोगों को क्षमा करनेवाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करनेवाले आदेश पर हस्ताक्षर किए, दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए। डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा केलिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करनेवाले और योग्यता आधारित भर्ती प्रणाली को बहाल करने वाले कार्यकारी आदेश पर भी हस्ताक्षर किए। डोनाल्ड ट्रंप ने TikTok को एक अमेरिकी खरीदार को बेचने केलिए विस्तार देनेवाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकारी दक्षता विभाग उर्फ DOGE के निर्माण का आदेश देते हुए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने संवेदनशील जानकारी के गैरकानूनी प्रकटीकरण केलिए पूर्व सरकारी अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने केलिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी महिलाओं को कट्टरपंथी लिंग विचारधारा के खतरों से बचाने केलिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। विश्व स्वास्थ्य संगठन से वापसी जारी करनेवाले कार्यकारी आदेश एवं पकड़ो और छोड़ो नीति को समाप्त करनेवाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको में रहने की नीति को बहाल करनेवाले आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कथित तौरपर DOJ में न्यायाधीशों और वरिष्ठ नेतृत्व को निकाल दिया, जो देश की आव्रजन अदालतों की देखरेख करते हैं। इस अवसर पर संयुक्तराज्य अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूपमें जेडी वेंस ने भी शपथ ली। उन्होंने कहाकि यह एक अविश्वसनीय सम्मान है, मैं अमेरिकी लोगों की सेवा करने केलिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प केसाथ काम करने केलिए उत्सुक हूं, आइए अमेरिका को फिरसे महान बनाएं! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]