स्वतंत्र आवाज़
word map

मार्सिले में नया भारतीय महावाणिज्य दूतावास

'भारत और फ्रांस के द्विपक्षीय संबंधों के लिए मील का पत्थर'

नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 13 February 2025 12:20:39 PM

indian consulate general opens in marseille

पेरिस (मार्सिले)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रांस के दूसरे सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहर मार्सिले में कल संयुक्त रूपसे नए भारतीय महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे भारत-फ्रांस के ऐतिहासिक द्विपक्षीय संबंधों केलिए मील का पत्थर बताया और कहाकि यह भारत-फ्रांस की बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को भी और ज्यादा मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की उपस्थिति की अत्यंत प्रशंसा की।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास में इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने केलिए एकत्र प्रवासी भारतीयों ने दोनों राजनेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। गौरतलब हैकि जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा के दौरान मार्सिले में महावाणिज्य दूतावास खोलने के निर्णय की घोषणा की गई थी। इस महावाणिज्य दूतावास केपास फ्रांस के दक्षिणी भाग में प्रोवेंस आल्प्स कोटे डी'ज़ूर, कोर्सिका, ओसीटानी और ऑवर्गे-रोन-आल्प्स सहित चार फ्रांसीसी प्रशासनिक क्षेत्रों का वाणिज्य दूतावास क्षेत्राधिकार होगा। फ्रांस का यह क्षेत्र व्यापार, उद्योग, ऊर्जा और ऐशो-आराम केलिए पर्यटन केलिए प्रसिद्ध है और भारत केसाथ इसके महत्वपूर्ण आर्थिक, सांस्कृतिक और लोगों केबीच आपसी संबंध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]