स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय पायलट लाइसेंस हुआ डिजिटल!

विमानन नवाचार में भारत की स्थिति मजबूत-नागर विमानन मंत्री

'और अधिक मजबूत व छेड़छाड़ रहित लाइसेंसिंग प्रणाली सुनिश्चित'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 21 February 2025 03:40:22 PM

indian pilot license goes digital

नई दिल्ली। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने पायलटों केलिए इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस (ईपीएल) का शुभारंभ किया, जो देश के नागर विमानन क्षेत्रकी सुरक्षा व दक्षता को और ज्यादा आधुनिक बनाने की एक अभूतपूर्व पहल है। इसके साथ भारत अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन से अनुमोदन केबाद इस उन्नत प्रणाली को लागू करने वाला विश्व का दूसरा देश बन गया है। ईपीएल एक कार्मिक लाइसेंस का डिजिटल संस्करण है, जो पायलटों केलिए पारंपरिक भौतिक लाइसेंस की जगह लेगा। यह ईजीसीए मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सुरक्षित रूपसे सुलभ होगा, जो केंद्र सरकार की व्यापार करने में सुगमता और डिजिटल इंडिया पहलों केसाथ संरेखण में एक सहज और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा।
नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहाकि इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस की शुरूआत आईसीएओ के अनुलग्नक 1-कार्मिक लाइसेंसिंग में संशोधन 178 केबाद हुई है, जो सदस्य देशों को बेहतर सुरक्षा और दक्षता केलिए इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस अपनाने केलिए प्रोत्साहित करता है, जबकि प्रमुख वैश्विक विमानन नेतृत्वकर्ता अभीभी इसी तरहकी प्रणालियों को लागू करने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहाकि भारत सफलतापूर्वक डिजिटल विमानन समाधानों में सबसे आगे निकल गया है और विमानन क्षेत्र की अभूतपूर्व वृद्धि केसाथ हमें निकट भविष्य में लगभग 20000 पायलटों की आवश्यकता होगी। नागर विमानन मंत्री ने कहाकि पायलट नागर विमानन का आधार हैं और ईजीसीए व ईपीएल केसाथ हम वैश्विक स्तरपर उनके आराम और रोज़गार क्षमता केलिए अभिनव प्रौद्योगिकी संचालित समाधानों का लाभ उठा रहे हैं, साथही सुरक्षा संचालन का समर्थन करने केलिए उनके क्रेडेंशियल्स तक वास्तविक समय में पहुंच प्रदान कर रहे हैं। इसके लागू करने से पहले डीजीसीए पायलटों को स्मार्ट कार्ड प्रारूप में लाइसेंस जारी कर रहा था और अबतक 62000 कार्ड लाइसेंस जारी कर चुका है।
राममोहन नायडू ने बतायाकि वर्ष 2024 में जारी किए जानेवाले कुल लाइसेंसों में मुद्रित कार्ड की आवश्यकता लगभग 20000 थी, जो प्रतिमाह औसतन 1667 कार्ड है। उन्होंने कहाकि ईपीएल के शुभारंभ केसाथ मुद्रित कार्डों की जरूरत चरणबद्ध तरीके से कम हो जाएगी, इससे लाइसेंसिंग प्रक्रिया काफी हदतक सुव्यवस्थित हो जाएगी, इसके अलावा इस बदलाव का कागज और प्लास्टिक के उपयोग को कम करके पर्यावरणीय स्थिरता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। नागर विमानन मंत्री ने डिजिटल नवाचार के जरिए भारतीय विमानन को नया आकार देने और परिचालन को अधिक कुशल बनाने केलिए अन्य परिवर्तनकारी पहलों पर भी प्रकाश डाला, जिनमें सुव्यवस्थित लाइसेंसिंग केलिए ईजीसीए प्लेटफॉर्म, ड्रोन केलिए डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म और एयरलाइन परिचालन केलिए इलेक्ट्रॉनिक फ्लाइट फोल्डर शामिल हैं। पायलटों केलिए इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक लाइसेंस की शुरुआत वैश्विक स्तरपर मान्यताप्राप्त विनियामक ढांचे में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह विमानन नवाचार में वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूपमें भारत की स्थिति को मजबूत करता है और एक अधिक मजबूत और छेड़छाड़ रहित लाइसेंसिंग प्रणाली सुनिश्चित करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]