स्वतंत्र आवाज़
word map

'असम में देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी'

गृहमंत्री ने किया लचित बोरफुकन पुलिस अकादमी का लोकार्पण

लचित बोरफुकन ने असम को मुगलों के खिलाफ विजय दिलाई थी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 March 2025 05:54:56 PM

home minister inaugurated lachit borphukan police academy

गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज असम के डेरगांव में महान योद्धा लचित बोरफुकन को समर्पित पुलिस अकादमी का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया और कहाकि अगले 5 वर्ष में देशभर की पुलिस अकादमियों में लचित बोरफुकन पुलिस अकादमी प्रथम स्थान पर होगी। उन्होंने कहाकि असम के वीर सेनानी और सपूत लचित बोरफुकन ने असम को मुगलों के खिलाफ विजय दिलाई थी। उन्होंने उल्लेख कियाकि लचित बोरफुकन को सिर्फ असम तक सीमित रखा गया था, लेकिन आज उनकी जीवनी 23 भाषाओं में देशभर के पुस्तकालयों में उपलब्ध है। अमित शाह ने कहाकि असम के इस वीर सपूत के बारेमें देश की जनता जाने और उनसे प्रेरणा प्राप्त करे, ऐसा अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय कार्य असम सरकार ने किया है। उन्होंने कहाकि लचित बोरफुकन पुलिस एकेडमी के रूपमें आज असम के डेरगांव में जो बीज बोया गया है, एक दिन वह बहुत बड़ा वटवृक्ष बन देश की पुलिसिंग को छाया देगा। गृहमंत्री ने कहाकि यह एकेडमी न केवल असम, बल्कि पूर्वोत्तर की पुलिसिंग केलिए काशी के समान एक तीर्थ बनेगी और यहीं से शांति की एक नई शुरुआत होगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि असम में पहले जो पुलिस केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तक सीमित थी, आज वह नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और नए आपराधिक कानूनों पर सफल अमल केलिए काम कर रही है। उन्होंने कहाकि लचित बोरफुकन अकादमी का पहला चरण 167 करोड़ खर्च की लागत से पूरा किया गया है और तीनों चरणों पर कुल 1050 करोड़ रूपए खर्च होंगे। उन्होंने कहाकि अकादमी में कई प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और यह अकादमी भारतभर की सबसे अच्छी पुलिस अकादमी बनेगी। उन्होंने कहाकि पहले असम की पुलिस अन्य राज्यों में ट्रेनिंग केलिए जाती थी, लेकिन बीते 8 साल में राज्य के शासन में ऐसा परिवर्तन हुआकि अब इस पुलिस अकादमी में गोवा और मणिपुर के 2 हज़ार पुलिसकर्मियों ने ट्रेनिंग ली है। गृहमंत्री ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में असम अब विकास के रास्ते पर आगे बढ रहा है, दस साल में कई शांति समझौते हुए हैं, वर्ष 2020 में असम-बोड़ोलैंड समझौता, 2021 में कार्बी आंगलोंग समझौता, 2022 में आदिवासी शांति समझौता, 2023 में उल्फा, असम मेघालय और असम-अरुणाचल समझौते हुए। अमित शाह ने कहाकि इन शांति समझौतों के कारण 10 हज़ार से ज़्यादा युवा हथियार डालकर मेनस्ट्रीम में आए हैं। उन्होंने कहाकि जिस असम में एक ज़माने में आंदोलन, उग्रवाद और गोलीबारी की चर्चा होती थी, वहां आज सबसे आधुनिक 27 हज़ार करोड़ रूपए की लागत वाली सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री लगने का काम हो चुका है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि हालही में असम में निवेश सम्मेलन में 5 लाख 18 हज़ार करोड़ के एमओयू हुए, इनमें से ज़्यादातर एमओयू ज़मीन पर उतरेंगे। अमित शाह ने कहाकि मोदी सरकार भी असम के विकास केलिए 3 लाख करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट लेकर आ रही है, आठ लाख करोड़ रूपए के इन प्रोजेक्ट्स से यहां के युवाओं केलिए बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। गृहमंत्री ने कहाकि पिछली सरकार के 10 साल के शासन में असम को 1 लाख 27 हज़ार करोड़ रूपए का डिवॉल्यूशन ग्रांट और ग्रांट-इन-एड मिला, जिसे नरेंद्र मोदी के 10 साल में 4 गुना बढ़ाकर 4 लाख 95 हज़ार करोड़ रूपए कर दिया गया है। उन्होंने कहाकि पहले असम को दंगों की आग में झोंककर यहां अशांति बनाए रखी गई थी, लेकिन मोदी सरकार में यहां शांति स्थापित हुई और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर केसाथ यहां बड़े उद्योग लग रहे हैं। उन्होंने कहाकि 10 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से 200 किलोमीटर से अधिक लंबी भारतमाला परियोजना, 3000 करोड़ रुपए की लागत से धुबरी-फुलवाड़ी पुल, 3400 करोड़ रुपए की लागत से 3700 किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़कें, सिलचर-चुराईबाड़ी कॉरिडोर फोर लेन करना, 1000 करोड़ रुपए की लागत से माजुली द्वीप पर नया तटबंध और सड़क निर्माण जैसे कई काम किए जा चुके हैं।
अमित शाह ने कहाकि ब्रह्मपुत्र नदी पर 6 लेन पुल का काम निर्माणाधीन है, 382 करोड़ रूपए की लागत से नेशनल हाईवे 715-के पर माजुली और जोरहाट को जोड़ा जा रहा है, साथही 1100 करोड़ रूपए की लागत से गोपीनाथ बोरदोलोई के नाम से एयरपोर्ट का विस्तार, रेलवे क्षेत्रमें 9000 करोड़ रूपए के लोकार्पण, 1000 करोड़ रूपए की लागत से एम्स, तुमुलपुर, कोकराझार, नलबाड़ी और धुबरी मे मेडिकल कॉलेज और कई बुनियादी ढांचे के काम हुए हैं। अमित शाह ने कहाकि मोदी सरकार और असम सरकार ने ग़रीब कल्याण के कई काम किए हैं, करीब 58 लाख घरों में पहलीबार नल से जल पहुंचा है, 1 करोड़ 80 लाख लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया गया, 43 लाख घरों में शौचालय बनाए गए हैं, 2 करोड़ 32 लाख गरीबों को प्रतिव्यक्ति प्रति माह 5 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है, 51 लाख गैस सिलेंडर और 21 लाख घर देने का काम भी डबल इंजन सरकार ने किया है। गृहमंत्री ने कहाकि मोदी सरकार ने असम में शांति लाकर दिखाई है और अब मुख्यमंत्री हिंमता बिस्वा सरमा के नेतृत्व में 5 लाख करोड़ का निवेश भी राज्य में आ रहा है, जो यहां के युवाओं केलिए स्वर्णिम भविष्य की नींव रखेगा। पुलिस अकादमी के लोकार्पण कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]