स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 17 March 2025 05:01:29 PM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अमरीका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड केबीच आज नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। रक्षामंत्री ने भारतीय संस्कृति एवं विरासत केप्रति तुलसी गबार्ड की निरंतर भावना और प्रशंसा केलिए उनका आभार व्यक्त किया और कहाकि ऐसी भावनाएं भारत-अमरीका केबीच मित्रता के बंधन को औरभी सशक्त बनाती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हालही में हुई बैठक केबाद जारी संयुक्त वक्तव्य से भारत और अमरीका द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी की बढ़ती ताकत की पुष्टि भी हुई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तुलसी गबार्ड ने कहाकि सामरिक सुरक्षा दोनों देशों केबीच व्यापक वैश्विक सामरिक सहयोग का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनी हुई है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तुलसी गबार्ड ने भारत-अमरीका केबीच सैन्य अभ्यास, रणनीतिक सहभागिता, रक्षा औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं के एकीकरण एवं सूचना-साझाकरण सहयोग तथा विशेष रूपसे समुद्री क्षेत्रमें हुई महत्वपूर्ण प्रगति की समीक्षा की। राजनाथ सिंह और तुलसी गबार्ड ने अत्याधुनिक रक्षा नवाचार एवं विशिष्ट प्रौद्योगिकियों में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की, जो पारस्परिक रणनीतिक हितों को आगे बढ़ाने केलिए उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अलावा उन्होंने अंतर सहभागिता को बढ़ाने और लचीलेपन तथा नवाचार को विस्तार देने के उद्देश्य से रक्षा औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं के अधिक एकीकरण को प्रमुखता देने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।