स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 18 March 2025 01:47:15 PM
नई दिल्ली। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट की। प्रधानमंत्री ने कहाकि तुलसी गबार्ड का भारत में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है और तुलसी गबार्ड केसाथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और ज्यादा मजबूत करने एवं बढ़ावा देने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने कहाकि दोनों देश आतंकवाद का मुकाबला करने और समुद्री और साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाने केलिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें हालही में संपन्न हिंदू आस्था और भारतीय सनातन परंपरा का महापर्व प्रयागराज महाकुंभ से गंगाजल से भरा एक कलश भेंट किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड केसाथ महत्वपूर्ण बातचीत में पिछले महीने वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प केसाथ गर्मजोशी केसाथ अपनी अत्यंत उपयोगी चर्चा को स्मरण किया। प्रधानमंत्री ने अमेरिका यात्रा के दौरान तुलसी गबार्ड केसाथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया और रक्षा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, आतंकवाद रोधी, वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग को मजबूत करने में उनकी उल्लेखनीय भूमिका की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में अमेरिका से भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा के रूपमें उनकी यात्रा के विशेष महत्व को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहाकि वह और भारत के 1.4 अरब लोग इसवर्ष के अंत में उनका भारत में स्वागत करने केलिए उत्सुक हैं।