स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-यूएस में द्विपक्षीय व्‍यापार संबंध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 July 2013 01:05:39 PM

ratan tata, anand sharma and nirupama rao

वाशिंगटन। वाशिंगटन में कल भारत अमरीका के सीईओ फोरम की बैठक हुई, जिसमें दोनों देशों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों ने समान हित के मसलों पर विचार-विमर्श किया और दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय व्‍यापार संबंधों को मजबूत बनाने संबंधी कदमों की सिफारिश की।
बैठक वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम, अमरीकी विदेश मंत्री जेकब ल्‍यू, वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा, अमरीकी वाणिज्‍य मंत्री पैनी प्रिजकर तथा अमरीकी विदेश उपमंत्री विलियम डर्न के भाषणों से शुरू हुई। सीईओर फोरम की बैठक की सह अध्‍यक्षता योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष मोंटेक सिंह आहुलवालिया, अमरीकी व्‍यापार प्रतिनिधि मा‍ईकल फोरमेन तथा सीईओ की ओर से रतन टाटा और हनीवेल के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी ने की। भारतीय राजदूतनिरूपमा राव भी बैठक में मौजूद थीं। अमरीका की उपराष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार केरोलिन एट कीनसन ने समापान भाषण दिया। बैठक में कृषि, कृषि वेल्‍यू चेन, जल प्रबंधन, स्‍वास्‍थ्‍य, जीवन विज्ञान, ऊर्जा, रक्षा और घरेलू सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]