स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 25 July 2013 11:23:51 AM
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कर अदा न करने वाले 35,000 और लोगों को पत्र भेजकर अपनी सही आय का खुलासा करने और बकाया करों का भुगतान करने की अपील की है। आयकर विभाग की लगातार जारी पहल के तहत विभाग ने कर अदा न करने वाले 35,000 और लोगों को 22 जुलाई 2013 को पत्र भेजे हैं। आंकड़ों के मिलान की कार्यवाही में मिले परिणामों के अनुसार कर न अदा करने वाले करीब 12 लाख लोगों की पहचान की गई थी। इस वर्तमान बैच के साथ विभाग अब तक कुल 2 लाख 10 हज़ार उच्च प्राथमिकता वाले मामलों में पत्र जारी कर चुका है।
आयकर विभाग की इस पहल की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है और बड़ी संख्या में करदाताओं ने कर अदा करने के साथ-साथ आयकर रिटर्न भी जमा कराई हैं। लक्षित लोगों के आयकर रिटर्न और कर भुगतान की निगरानी करने के लिए एक अनुपालन प्रबंधन प्रकोष्ठ का भी गठन किया जा चुका है। संबंधित मामलों में नोटिस जारी और जांच के लिए ऑनलाइन निगरानी तंत्र के माध्यम से न्यायाधिकार पहुंच प्राधिकरणों पर भी इस सूचना को उपलब्ध कराया जा रही है। सरकार ने सभी करदाताओं से एक बार फिर से अपील की है कि वे अपनी आय का सही ब्यौरा दें और उचित कर अदा करें।