स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 14 August 2013 09:50:26 AM
मुंबई। भारतीय पनडुब्बी सिंधुरक्षक में लगी आग में भारी नुकसान के साथ 18 नौसैनिकों की भी मृत्यु हो गई। अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं लग पाया है। भारतीय नौसेना की किलो क्लास की एक पनडुब्बी आईएनएस सिंधु रक्षक में एक भयानक विस्फोट हुआ था, जिसके तुरंत बाद 14 अगस्त 2013 को उसमें भयानक आग लग गई थी। नौसैनिक डाकयार्ड और मुंबई फायरब्रिगेड की दमकल गाड़ियां काम पर लगा दी गईं, लेकिन विस्फोट के कारण नुकसान हुआ,जिसका अभी तक पता नहीं चला है। यह पनडुब्बी जलमग्न हो गई है और इसका सिर्फ एक हिस्सा ही दिखाई दे रहा है। दुर्घटना के समय इस पर लगभग 18 लोग मौजूद थे। यह जानने की कोशिशें की जा रही हैं कि पनडुब्बी पर मौजूद कितने लोगों को सुरक्षित निकाला गया और उसे कितना नुकसान हुआ। दुर्घटना के कारणों की छानबीन के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी गठित कर दिया गया है।