स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 5 October 2013 08:38:28 AM
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने दुरंतो एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के एसी श्रेणी के भाड़े में संशोधन कर इसे 10 अक्तूबर 2013 से राजधानी-शताब्दी एक्सप्रेस की तुलनात्मक श्रेणियों के बराबर किया है। रेल मंत्रालय ने दुरंतो रेलगाड़ियों में एसी श्रेणी के भाड़े में और संशोधन करने का फैसला किया है और इन भाड़ों को राजधानी शताब्दी एक्सप्रेस की तुलनात्मक श्रेणियों के बराबर बना दिया है।
दुरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी और गैर एसी चेयर कार श्रेणियों के भाड़े में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। दुरंतो एक्सप्रेस के भाड़े में की गई नई तबदीली 10 अक्तूबर 2013 से लागू होगी। अगर पूर्व संशोधित दर पर पहले टिकट जारी की गई है तो 10 अक्तूबर 2013 या उसके बाद की गई यात्रा के लिए भाड़े के अंतर और अन्य शुल्क की वसूली की जाएगी। रेलगाड़ी में मौजूद डीटीई वसूली करेंगे। यात्रा शुरू करने से पहले बुकिंग या आरक्षण कार्यालय में भाड़े का अंतर वसूला जा सकेगा। विस्तृत संशोधित भाड़ा तालिका भारतीय रेल की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है।