स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 8 October 2013 09:39:25 AM
नई दिल्ली। भारत में व्यापार करने से जुड़े नियामक माहौल में सुधार लाने से संबंधी दामोदरन समिति की रिपोर्ट पर कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने आम जनता से प्रतिक्रिया मांगी है। इस रिपोर्ट की कॉपी मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है और किसी भी तरह की प्रतिक्रिया या सुझाव 31 अक्टूबर तक दिये जा सकते हैं। यह सुझाव या प्रतिक्रिया मंत्रालय की सहायक निदेशक कामना शर्मा को उनके ई-मेल kamna.sharma@mca.gov.in पर भेजे जा सकते हैं।
देश में व्यापार करने संबंधी नियामक माहौल में सुधार लाने के लिए कॉपोरेट मामलों के मंत्रालय ने पिछले वर्ष अगस्त में एम दामोदरन की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया था। समिति को गठित किये जाने का मकसद यह पता लगाना था कि आखिरकार विश्व बैंक ने विश्व के देशों में व्यापार करने से संबंधी कई मानकों के मामले में भारत को सबसे निचला स्थान क्यों दिया था?
इस समिति ने पिछले माह अपनी रिपोर्ट सौंपी है और कई सुझाव भी दिये हैं, जिन्हें कानूनी सुधारों, नियामक ढांचा, नियामक प्रक्रियाओं की क्षमताओं में बढ़ोतरी करना, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देना तथा राज्य स्तरीय मुद्दों पर ध्यान देने जैसे विषयों में बांटा गया था। समिति की सिफारिशों और उन्हें क्रियान्वित किये जाने की समय सीमा का मुद्दा मंत्रालय के विचाराधीन है।