स्वतंत्र आवाज़
word map

त्‍यौहारों पर विशेष रेल और रेल प्रबंध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 9 October 2013 09:33:30 AM

नई ‌दिल्‍ली। भारतीय रेल ने इन दिनों व्‍यस्‍त त्यौहारों की श्रंखला को ध्‍यान में रखकर रेल यातायात को सुलभ बनाने की अतिरिक्‍त व्यवस्था की है। भारतीय रेल ने अक्तूबर 2013 से लेकर नवंबर 2013 के बीच त्यौहार के मौसम में यातायात में अतिरिक्त भीड़ बढ़ने पर सुगम यात्रा प्रबंध किए हैं। इस अवधि (पूजा-छठ-अन्य) के दौरान विशेष रेलगाड़ियों की लगभग 4000 खेपों का प्रबंध किया गया है।
देश भर के सभी क्षेत्रीय रेलवे ने 38 से भी अधिक प्रमुख रूटों के लिए इन विशेष रेलगाड़ियों का प्रबंध किया है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार संचालन की दृष्टि से व्यवहार्यता के अनुसार नियमित रेलगाड़ियों में भी अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं। पूजा छठ अन्य विशेष रेलगाड़ियों में से 11 रेलगाड़ियां अनारक्षित, 20 पूर्ण रूप से वातानुकूलित और 25 रेलगाड़ियां सुपरफास्ट श्रेणियों की होंगी। क्षेत्रीय रेलवे यातायात की आवश्यकता का नियमित तौर से आकलन कर रही है और आवश्यकतानुसार और भी अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा सकती हैं।
विशेष रेलगाड़ियां नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बंगलौर, जम्मू तवी, जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, पटना, चंडीगढ़, चेन्नई, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, वाराणसी, दरभंगा, पुरी, इंदौर, सिकंदराबाद आदि नगरों को जोड़ती हैं। क्षेत्रीय रेलवे और डिविजनल रेलवे ने भीड़-भाड़ वाली इस अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कई और भी कार्य योजनाएं तैयार की हैं। स्थानीय स्तर पर समाचार माध्यमों के जरिये विशेष रेलगाड़ियों के बारे में काफी प्रचार किया जा रहा है।
आरक्षण कार्यालयों पर निरीक्षण दस्ते तैनात किये जा रहे हैं और टिकटों आदि के दुरूपयोग को रोकने के उद्देश्य से निरीक्षण के मजबूत उपाय किये जा रहे हैं। रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त डिब्बों, विशेष रेलगाड़ियों आदि के बारे में नियमित रूप से घोषणा करने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। विशेष रेलगाड़ियों की सूची रेलवे की वेबसाइट- trainenquiry.com और संबंधित क्षेत्रीय रेलवे की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]