स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 20 December 2012 09:11:05 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य विधान मंडल की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने हेतु राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अनुरोध किया है। उन्होंने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल से इस अवसर पर एक डाक टिकट और वित्त मंत्री पी चिदंबरम से सिक्का जारी कराने का अनुरोध भी किया है, ताकि समारोह के अवसर पर इनका लोकार्पण राष्ट्रपति के कर कमलों से कराया जा सके।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजे गए अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान मंडल का गौरवशाली इतिहास है। विधान मंडल के सभी सम्मानित सदस्यों और प्रदेश की जनता की हार्दिक इच्छा है कि इस समारोह में आपको मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए। अखिलेश यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि विधान मंडल की स्थापना के 125 वर्ष 8 जनवरी 2013 को पूरे हो रहे हैं। समारोह 8 जनवरी से 10 जनवरी, 2013 के मध्य आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि इस अवधि के मध्य वे अपनी सुविधानुसार कोई तिथि एवं समय इंगित करने का कष्ट करेंगे, ताकि उसी के अनुरूप समारोह आयोजित कराया जा सके।
मुख्यमंत्री ने दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को भेजे अपने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान मंडल के सभी सम्मानित सदस्यों तथा प्रदेश की जनता की हार्दिक इच्छा है कि विधान मण्डल के स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में एक डाक डिकट जारी किया जाए। उन्होंने पत्र में आगे कहा है कि समारोह में राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है और राष्ट्रपति के कर कमलों से डाक टिकट का लोकार्पण हो, यह प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी। समारोह की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने की विधान मंडल के सदस्यों और राज्य की जनता की इच्छा से वित्त मंत्री पी चिदंबरम को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री ने भारतीय रिज़र्व बैंक से सिक्के की ढलाई कराए जाने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, जो पूर्व में नार्थ वेस्टर्न प्रॉविंसेज एंड अवध के नाम से जाना जाता था, में लेजिस्लेटिव काउंसिल (उत्तर प्रदेश विधान मंडल) की स्थापना 8 जनवरी, 1887 को हुई थी तथा इसकी प्रथम बैठक थार्नहिल मेमोरियल हॉल, इलाहाबाद में हुई थी। लेजिस्लेटिव काउंसिल के गणमान्य सदस्यों में पं मोतीलाल नेहरू, महामना मदनमोहन मालवीय, गणेश शंकर विद्यार्थी, सैय्यद अहमद, पं गोविंद बल्लभ पंत तथा सीवाई चिंतामणि प्रमुख रहे थे। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की स्थापना के 125 वर्ष 8 जनवरी, 2013 को पूरे हो रहे हैं।