स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 24 January 2014 11:40:49 PM
नई दिल्ली। भारत में पैन आवंटन की प्रक्रिया 3 फरवरी 2014 से बदल जाएगी। इस तिथि से प्रत्येक पैन आवेदक को पहचान प्रमाण-पत्र, निवास-पते का प्रमाण तथा जन्म तिथि के प्रमाण की स्वयं सत्यापित कॉपी (प्रति) सौंपनी होगी। आवेदक को पैन सहायता केंद्रों के काउंटर पर जांच के लिए पहचान प्रमाण-पत्र, निवास-पते का प्रमाण तथा जन्म तिथि के प्रमाण की मूल प्रति भी प्रस्तुत करनी होगी। पैन सहायता केंद्रों पर पैन आवेदन के साथ संलग्न पहचान प्रमाण-पत्र, निवास-पते का प्रमाण तथा जन्म तिथि के प्रमाण की स्वयं सत्यापित प्रतियों की जांच मूल दस्तावेजों से मिलाकर की जाएगी। पैन सहायता केंद्र मूल प्रतियों की जांच के बाद उन्हें आवेदक को वापस कर देंगे।