स्वतंत्र आवाज़
word map

सीआरपीएफ ने अपनी हीरक जयंती मनाई

राष्‍ट्रपति ने किया सीआरपीएफ थीम सांग का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 1 March 2014 05:05:17 PM

crpf

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति प्रण्‍ाब मुखर्जी ने आज केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के हीरक जयंती के अवसर पर सीआरपीएफ के थीम सांग का उद्घाटन किया। उन्‍होंने आतंकवाद के संकट से निपटने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, खुफिया जानकारी के इस्तेमाल और लोगों के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि विश्व के अन्य देशों के समान भारत को भी आतंकवाद की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने अपनी स्थापना के 75 वर्षों में राष्ट्र की महत्वपूर्ण सुरक्षा एजेंसी के रूप में काम किया है।
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को शाही प्रातिनिधिक पुलिस के रूप में हुई थी, जबकि केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के रूप में इसका पुनर्गठन 28 दिसंबर 1949 को किया गया। यह विश्व में सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है, जिसने आंतरिक सुरक्षा की अनेक महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान किया है। राष्ट्रपति ने जावेद अख्तर को विशेष रूप से बधाई दी, जिन्होंने पुलिस बल के विषय गीत की रचना की है, यह गीत इस पुलिस बल के सभी जवानों को प्रेरित करेगा। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की सराहना करते हुए प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सीआरपीएफ राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा प्रहरी है। उन्होंने उन जवानों को बधाई दी, जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और प्रतिबद्धता के बल पर सीआरपीएफ का गौरव बढ़ाया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]