स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 10 March 2014 03:18:28 PM
नई दिल्ली। अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य के उप-राष्ट्रपति मोहम्मद कासिम फहीम के निधन पर भारत के उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने शोक व्यक्त किया है। एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि मुझे मार्शल मोहम्मद कासिम फहीम के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ है, वह एक निडर नायक, अफगानिस्तान के बहादुर पुत्र और मेरे मित्र थे। मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि मोहम्मद कासिम फहीम ने अपना पूरा जीवन उग्रवाद और आतंकवाद की बुरी ताकतों का सामना करने में बिताया, ये ताकतें अफगानिस्तान और उसके लोगों के लिए बराबर खतरा बनी रहीं।
मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि भारत की जनता मार्शल फहीम को हमेशा याद करेगी, जिन्होंने भारत अफगानिस्तान के रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के अथक प्रयत्न किये। उन्होंने कहा कि आज हमारी प्रार्थनाएं और विचार आहत परिवार तथा अफगानिस्तान की दोस्ताना जनता के साथ हैं, खुदा उन्हें यह नुकसान उठाने की ताकत और हिम्मत बख्शे।