स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 21 June 2014 02:17:28 PM
लखनऊ। वायु सेना स्टेशन मेमौरा लखनऊ स्थित वायु रक्षा कॉलेज में बृहस्पतिवार को 149वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता पश्चिम वायु कमान के वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी प्रशासन एयर वाइस मार्शल महेश कुमार मलिक ने की। इस अवसर पर वायु रक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन नवीन कुमार सिंह ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। जनवरी 2014 में शुरू हुए इस कोर्स में 29 भारतीय वायु सेना के और 7 विदेशी प्रशिक्षु शामिल थे।
समारोह में एयर वाइस मार्शल एमके मलिक ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र एवं फाइटर कंट्रोलर बेड्ज प्रदान किया। कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर मोहित मलिक को एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य वायु कमान ट्राफी प्रदान की गई। एयर वाइस मार्शल एमके मलिक ने वायु रक्षा कॉलेज की पत्रिका ‘अनुकाश’ के ग्रीष्म अंक का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर मेमौरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन जीके मोहन एवं वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (स्थानीय) की अध्यक्ष रेणुका मोहन उपस्थित थीं।