स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 24 June 2014 08:02:34 PM
नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कतर राज्य के अमीर एचएच शेख तमीम बिन हमद अल थानी के राज्याभिषेक की वर्षगांठ के अवसर पर कतर की सरकार और जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि हजारों वर्ष के सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक आदान प्रदान के कारण कतर के साथ भारत के संबंधों की जड़ें काफी गहरी हैं।
राष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न पहलुओं में परस्पर आदान प्रदान से ये संबंध और भी गहरे होंगे। उन्होंने कतर के शासक को अच्छे स्वास्थ्य और संपन्नता के साथ ही कतर की जनता के विकास और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।