स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 1 July 2014 08:25:29 PM
नई दिल्ली। भारतीय सेना की सर्वोच्च अलंकृत सिख रेजीमेंट के इतिहास में सिख रेजीमेंटल सेंटर रामगढ़ में 23 सिख की स्थापना एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक घटना थी। नवनिर्मित 23वीं बटालियन सिख रेजीमेंट ने अपने उत्साह की शुरूआत गुरूद्वारा साहिब में अरदास करके वाहेगुरू से प्रार्थना की कि वह पलटन के सभी रैंक्स को साहस और असीम ऊंचाईयां छूने का आर्शीवाद दे।
लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल, वीएसएम, कर्नल ऑफ सिख रेजीमेंट ने सैनिक सम्मेलन में 23 सिख के सभी रैंक्स को शुभकामनाएं दीं और सभी से भारतीय सेना और सिख रेजीमेंट की गौरवपूर्ण परंपरा के अनुरूप कार्य करने की अपेक्षा की। लेफ्टिनेंट जनरल जीएस शेरगिल, वीएसएम और कर्नल दीपक शर्मा, सेना मेडल, कमान अधिकारी 23 सिख ने राष्ट्रीय और रेजीमेंट ध्वज का ध्वजारोहण किया। इस उपलक्ष्य में सभी रैंक्स ने देश और रेजीमेंट के प्रति निष्ठा, त्याग, बलिदान और गौरवशाली परंपरा को कायम रखने की प्रतिज्ञा ली।