स्वतंत्र आवाज़
word map

आईआईएम में स्वीडन-इंडिया नोबेल क्विज

अंतिम विजेता को स्वीडन की ट्रिप पर ले जाया जाएगा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 15 September 2014 10:37:10 PM

इंदौर। देश के दस शहरों में आयोजित स्वीडन-इंडिया नोबेल मेमोरियल अंतर महाविद्यालय वार्षिक क्विज का नवां क्वालिफाइंग राउंड17 सितंबर को सायं 5 बजे इंदौर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित होगा। स्वीडन-इंडिया मेमोरियल वीक के तहत यह क्विज प्रतियोगिता भारत में एंबेसी ऑफ स्वीडन और स्वीडिश इंडस्ट्री ने आयोजित की है। कार्यक्रम में पीटर वेन्नर्होल्म सेकेंड सेक्रेटरी साइंस एंड इनोवेशन ग्रोथ एनॉलिसिस और कमल बालि मैनेजिंग डायरेक्टर वोल्वो इंडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
प्रतियोगिता गुवाहाटी और इंदौर सहित अहमदाबाद, बंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में एक महीने से अधिक समय तक आयोजित होगी और प्रतियोगिता का समापन नई दिल्ली में होगा। इंदौर के विजेता अन्य शहरों के विजेताओं के साथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें अंतिम विजेता को स्वीडन की ट्रिप पर ले जाया जाएगा। यहां उसे ग्लोबल स्वीडिश कंपनियों के हेडक्वाटर्स, स्वीडिश यूनिवर्सिटीज, नोबेल म्यूजियम आदि को देखने का अवसर मिलेगा। प्रथम और द्वितीय उपविजेताओं को साब स्टैंड एट एयरो इंडिया-2015 में स्वीडिश एयरोस्पेस जाएंट को देखने का अवसर मिलेगा। इस स्पांसर ट्रिप में एक दिन की बंगलौर की विजिट भी शामिल है, जिसमें साब स्टैंड की यात्रा, प्रवेश शुल्क, लंच और गाईडेड टूर शामिल है।
इस वर्ष आयोजित हो रही क्विज प्रतियोगिता का संचालन पहली बार मास्टरमाइंड के सेमी-फाइनलिस्ट और कौन बनेगा करोड़पति के कंटेंट एडिटर कुनाल सावरकर कर रहे हैं। भारत स्थित स्वीडिश दूतावास और स्वीडिश व्यवसाय प्रत्येक वर्ष स्वीडन की सकरात्मक छवि बढ़ाने के लिए इस वीक का आयोजन करते हैं। इसका उद्देश्य स्वीडिश इनोवेटर, एंटरप्रेन्योर और लोक-हितैषी अल्फ्रेड नोबेल को श्रृद्धांजलि देने और दोनों देशों के मध्य परस्पर संबंधों को सुधारना भी है। इस वर्ष जो स्वीडिश कंपनियां स्वीडन इंडिया मेमोरियल वीक में हिस्सा ले रही हैं, उनमें एटलस कोपको, साब, वोल्वो कार्स, वोल्वो इंडिया, टेट्रापैक, सैंडविक, स्कानिया आदि प्रमुख हैं।  

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]