स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 22 November 2014 12:15:42 AM
पणजी। गोवा में पणजी में 45वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में द लास्ट एडियू और एलिजाबेथ एकादशी के प्रदर्शन से भारतीय पैनारमा का शुभारंभ हुआ। भारतीय पैनारमा के शुभारंभ के अवसर पर फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि समारोह के निदेशक शंकर मोहन ने फीचर फिल्म और गैर फीचर फिल्म के निर्णायक मंडल को सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने वालों में गैर फीचर फिल्म के निर्णायक मंडल के अभिराम भदकामकर, बाबू काम्बराथ, ओइनाम डोरेन, आर बुवाना, शिला दत्ता और विवेक मोहन तथा फीचर फिल्म वर्ग में अध्यक्ष एके वीर, सतरूप सान्याल, विनोद गनातरा, गंगा राजू गुन्नाम, उत्पल्ल बोरपुजारी, आईनाम गौतम सिंह, गौतमन भास्करन और समीर हंचाटे शामिल थे।
गैर फीचर फिल्म के अध्यक्ष माइक पांडेय और फीचर फिल्म के सदस्य एएस कनाल, अद्वैत काला, अर्चना, केएनटी शास्त्री और एमसी राजा नारायणन समारोह में उपस्थित नहीं हो सके। प्रदर्शित दोनों फिल्मों के कलाकारों और फिल्म से जुड़े सदस्यों का दर्शकों के साथ परिचय कराया गया और मुख्य अतिथि ने उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद शबनम सुखदेव निर्देशित फिल्म द लास्ट एडियू और परेश मोकाशी निर्देशित एलिजाबेथ एकादशी फिल्म को एक के बाद एक प्रदर्शित किया गया। भारतीय पैनारमा में 26 फीचर और 15 गैर फीचर फिल्में होंगी। इससे पहले समारोह के निदेशक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।