स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 24 November 2014 01:10:23 AM
पणजी। फिल्म्स ऑफ क्रिजिसटॉफ किएसलोवस्की इन वर्ल्ड फिल्म पोस्टर्स प्रदर्शनी की आज शुरूआत हुई, जिसमें पोलैंड के विख्यात फिल्म निर्देशक क्रिजिसटॉफ किएसलोवस्की की बनाई गई उत्कृष्ट फिल्मों को रेखांकित किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 45वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह (इफ्फी) के अंतर्राष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष स्लावोमीर इडजियाक ने किया। इस अवसर पर भारत में पोलैंड के राजदूत तोमाज लुकाजुक, नई दिल्ली में पोलैंड संस्कृति संस्थान की निदेशक अन्ना ट्रिक-ब्रूमली और अन्य अंतर्राष्ट्रीय हस्तियां मौजूद थीं।
फिल्मी इश्तिहारों को पोलैंड के सिटी ऑफ लॉर्ड्ज के द म्युजियम ऑफ सिनेमेटोग्राफी से मंगवाया गया है। इनमें थ्री कलर्स 1994 (जापान), डेकालोग 1988 (डेनमार्क), द डबल लाइफ ऑफ वेरोनिक 1991 (पोलैंड) और थ्री कलर्सः व्हाइट 1993 (फ्रांस) समेत क्रिजिसटॉफ किएसलोवस्की की कुछ शानदार कृतियों के 45 इश्तिहार हैं। इश्तिहारों की रुपरेखा एंद्रेज पोगोवस्की, जाकुब इरोल और एंद्रेज क्राउज जैसे विख्यात कलाकारों ने बनाई है। प्रदर्शनी की बड़ी खासियत 1979 नाटक "कमेरा बफ" के लिए एंद्रेज पोगोवस्की के पोस्टर की प्रदर्शनी है। प्रदर्शनी में अंग्रेजी, पोलिस, स्पैनिश, इटेलियन, कोरियन, डच, चेक, जर्मन, फ्रेंच, रुसी और हंगरी समेत विभिन्न भाषाओं में डिजाइन किए हुए पोस्टर पेश किए गए हैं।