स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 25 December 2014 11:13:58 PM
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 5 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘संस्कृति’ का उद्घाटन किया। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के समारोह में संस्कृति एवं पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री डॉ महेश शर्मा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ महेश शर्मा ने कहा कि वाराणसी संस्कृति और इतिहास का एक महत्वपूर्ण केंद्र है और विदेशी पर्यटकों के लिए यह सबसे पसंदीदा स्थान है। उन्होंने कहा कि इस स्थान के महत्व को देखते हुए वाराणसी में पांच दिन का सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया गया है। डॉ महेश शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत में सहयोग के लिए पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय हर संभव प्रयास करेगा।
गंगा नदी के तट पर स्थित अस्सी घाट पर साफ सफाई की सराहना करते हुए पर्यटन राज्यमंत्री ने कहा कि पर्यटक स्थलों पर ‘स्वच्छता अभियान’ से निश्चित ही पर्यटन में बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों को अपने साथ गंदगी भरे स्थानों के चित्र के बजाय देश की खूबसूरती और ज्ञान की यादें लेकर जाना चाहिए। उन्होंने समारोह में उपस्थित केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी से आग्रह किया कि शिक्षा के हिस्से के तौर पर छात्रों की ऐसे स्थानों की यात्राएं करवाई जाएं, ताकि युवाओं में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद मिले। पांच दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में संगीत, नृत्य, नाटक, कविता, सांस्कृतिक विषयों पर आधारित फिल्मों के प्रदर्शन, कला प्रदर्शनियों और साहित्य कार्यों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को विशिष्ट रूप से दर्शाया गया है।