स्वतंत्र आवाज़
word map

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का 'प्रतीक चिन्ह'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 23 January 2015 05:08:17 PM

beti bachao-beti padhao

पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा राज्य के पानीपत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का 'प्रतीक चिन्ह' जारी किया और सुकन्‍या समृद्धि खाता योजना की शुरूआत भी की। इस अवसर पर हरियाणा के राज्‍यपाल प्रोफेसर कप्‍तान सिंह सोलंकी, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति इरानी, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, महिला और बाल कल्‍याण मंत्री मेनका संजय गांधी, हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सिने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता राज्‍यमंत्री कृष्‍णपाल और योजना एवं रक्षा राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]