स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 1 February 2015 09:50:26 AM
भोपाल। सर्वधर्म सद्भाव एवं स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देने हेतु, को पास्टरल सेंटर, अरेरा कोलोनी में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न धर्म के धर्मगुरूओं ने भक्ति भाव से भाग लिया। प्रार्थना का मुख्य विषय था संपूर्ण स्वच्छता, जिस पर सब धर्मगुरूओं ने खूब बहस की और प्रार्थनाएं चढ़ाईं। प्रार्थना में मुख्यरूप से भोपाल के महाधर्माध्यक्ष डॉ लियो करनेलियो, उज्जैन के धर्माध्यक्ष डॉ सेबास्टियन वडक्केल, सिख धर्मगुरू ज्ञानी दिलीप सिंह, बौद्ध धर्मगुरू भंते राहुल पुत्र, सनातन धर्म की प्रतिनिधि अल्का पांडे एवं मेघा श्रीवास्तव और क्राईस्ट चर्च के पास्टर सीपी सिंह उपस्थित थे।
धर्मगुरूओं ने देश में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन किया और अपने हाथों में झाड़ू लेकर अरेरा कॉलोनी की सड़क पर फेंके गए कूड़ा-कचरे को साफ किया। धर्मगुरूओं ने इस बात पर जोर दिया और कहा कि बाहरी एवं पर्यावरण की स्वच्छता से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है, हृदय, मन और आत्मा की स्वच्छता। आंतरिक स्वच्छता ही देश को भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक हिंसा, बच्चों एवं महिलाओं के साथ हो रहे अमानवीय यौन-शोषण की बढ़ती घटनाओं से बचा सकती है। मन और हृदय की पवित्रता से ही मनुष्य ईश्वर का दर्शन करने में सक्षम हो सकता है और वह परमात्मा को प्राप्त कर सकता है। इस प्रार्थना का आयोजन, कमीशन फॉर एक्युमेनिज्म और डायलॉग के सचिव फादर जोस प्रकाश ने पीआरओ ऑफिस के कार्यकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से किया।