स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 24 January 2013 04:59:47 AM
बीकानेर। पुष्करणा समाज के सामूहिक शादियों के उत्सव ‘सावा’ के उपलक्ष्य में मास्टर उदय कल्ब के तत्वावधान में 3 फरवरी से 9 फरवरी तक पुष्करणा स्टेडियम में पुष्करणा समाज के फुटबॉल टूर्नामेंट ‘द्वितीय पुष्करणा गोल्ड कप’ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के महेश बोहरा ने बताया कि इस फुटबॉल प्रतियोगिता में पुष्करणा समाज की विभिन्न जातियों की 16 टीमें हिस्सा लेंगी और यह टूर्नामेंट नॉक आउट सिस्टम के आधार पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं, जिसके लिए खेल मैदान को संवारा जा रहा है।
आयोजन समिति से जुड़े श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए नगर विकास न्यास की जेसीबी मशीन की सहायता से पुष्करणा स्टेडियम में ग्राउंड की लेवलिंग व नगर निगम की मदद से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को खेलने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। ग्राउंड व टूर्नामेंट की अन्य तैयारियों के लिए शंकर बोहरा, सूर्यकांत रंगा, टीके किराड़ू, उदय कुमार व्यास, गणेश नारायण रंगा, विजय कुमार, स्वरूपानंद, राजा पुरोहित, मोहित रंगा, आशुतोष पुरोहित, ललित नारायण, भैंरू ओझा आदि कईं खिलाड़ियों व तकनीकी जानकारों के नेतृत्च में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
आयोजन समिति के समस्त सदस्यों ने राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ बीडी कल्ला, नगर निगम बीकानेर के महापौर भवानी शंकर शर्मा व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद से मुलाकात की और आयोजन की तैयारियों से अवगत कराते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।